1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा अटैक के बाद इस मशहूर पाकिस्तानी सिंगर पर टीसीरीज कंपनी ने ल‍िया ये बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

पुलवामा अटैक के दूसरे दिन ही टीसीरीज ने पाक‍िस्तानी स‍िंगर के गाने को यूट्यूब से अनल‍िस्ट कर द‍िया है।

2 min read
Google source verification
Atif Aslam latest news

Atif Aslam latest news

हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए आतंकी हमले का असर पूरे देश में नजर आ रहा है। हमले में अब तक करीब 49 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। हर तरफ इस हमले की निंदा की जा रही है। वहीं अब म्यूजिक कंपनी टीसीरीज ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तानी स‍िंगर आत‍िफ असलम के गाने 'बार‍िशें...' को यूट्यूब पर अनल‍िस्ट कर द‍िया है। हालांकि अनलिस्ट करने की जानकारी ऑफ‍िश‍ियली नहीं दी गई है लेकिन अनल‍िस्ट टैग यूट्यूब पर नजर आ रहा है।

हाल में 12 फरवरी को टीसीरीज कंपनी ने पाक‍िस्तानी स‍िंगर आत‍िफ असलम के नए गाने 'बार‍िशें...' को यूट्यूब पर रिलीज किया था। लेकिन पुलवामा अटैक के दूसरे दिन ही टीसीरीज ने आतिफ के गाने को यूट्यूब से अनल‍िस्ट कर द‍िया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब किसी भी वीडियो को अनलिस्ट किया जाता है तो फिर वह गाना यूट्यूब के सर्च रिजल्ट्स में शो नहीं होता है। यूजर इसे तभी देख सकता है जब या तो इसका सीधा लिंक उसके पास हो या फिर वह उस विशिष्ट यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे देख सके।

गौरतलब है कि आतिफ के साथ इस गाने में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी नजर आ रही हैं। ये गाना र‍िलीज होने के बाद ही वायरल हो गया था। जहां एक ओर सोशल मीड‍िया पर आत‍िफ असलम के फैंस उनके गाने को अनलिस्ट करने की वजह से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर पाकिस्तानी स‍िंगर को बैन करने की मांग तेज हो गई है। बता दें कि पुलवामा में हुए अातंकी हमले पर टीसीरीज के माल‍िक भूषण कुमार ने अपनी संवेदना सोशल मीड‍िया पर व्यक्त की थी।