
taapsee pannu kanchana 3 full movie trending on youtube
बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। उनकी फिल्म कंचना-3 यूट्यूब पर सनसनी मचा रही है। यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही है। गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस फिल्म ने पिछली दो फिल्मों की तरह ही लोकप्रियता पाई है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र 48 घंटे में इस फिल्म को 7 मिलियन यानी सात लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू एक भूतनी के रोल में हैं। बताया जा रहा है कि हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंचना 3' की स्टोरी बिलकुल फ्रेश है इसलिए लोग इसे देखने में दिलचस्पी ले रहे हैं। साथ ही बता दें इस फिल्म में काफी अलग तरह की कास्टिंग की गई है।
कंचना 3फिल्म की कहानी एक एनआरआई की है, जो अपने पुराने घर को बेचना चाहता है। लेकिन इसमें पहले से ही एक भूतिया परिवार रहता है। वह परिवार एनआरआई का ही परिवार होता है, जिसे वह पहले ही खुफिया तरीके से मार चुका होता है। इस घर को मोटी रकम में बेचने के लिए वह कुछ लोगों को वहां रहने के लिए बोलता है, ताकि वह लोग भूतिया घर न होने का सबूत दे सकें। इसी दौरान ऐसी कई घटनाएं घटती जो लोगों का जबरदस्त मनोरंजन करती हैं। इस फिल्म का असली नाम 'अनादो ब्रम्ह' है। फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा श्रीनिवास रेड्डी, वेनेल्ला किशोर और कनाकाला भी मुख्य किरदार में हैं। बता दें 'कंचना 3' का निर्देशन माही वी राघव ने किया हैं।
Published on:
18 Jul 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
