28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमन्ना भाटिया ने किया ‘Black Lives Matter’ का समर्थन तो लोगों ने सुनाई खरी—खोटी, ये है वजह

#AllLivesMatter के नाम से सोशल मीडिया पर आंदोलन छिड़ा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि कई सेलेब्स को अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
Tamanna bhatia

Tamanna bhatia

इस समय पूरी दुनिया में कोरोना क साथ रंगभेद का मुद्दा भी छाया हुआ है। अमरीका में पुलिस कस्टिडी में एक अफ्रीकी की मौत के बाद वहां हिंसा भड़की हुई है। ऐसे में पूरे विश्व में ऑल लाइव्स मैटर के नाम से मुहिम चल रही है। #AllLivesMatter के नाम से सोशल मीडिया पर आंदोलन छिड़ा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि कई सेलेब्स को अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इसमें साउथ की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का भी नाम शामिल है। तमन्ना ने भी इस मुहिम का सपोर्ट करते हुए सोशल एक पोस्ट किया, लेकिन यूजर्स ने उनकी अलोचना करना शुरू कर दिया।

बता दें कि करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, दिशा पाटनी और ईशान खट्टर सहित कई मशहूर हस्तियों ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को सपोर्ट किया। इस लिस्ट में तमन्ना का भी नाम शामिल है। उन्होंने मुहिम के समर्थन में एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने खुद की एक तस्वीर साझा की,जिसमें उनके चेहरे पर काले रंग से हथेली की छाप नजर आ रही है।

इस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,'आपकी चुप्पी आपकी सुरक्षा नहीं कर सकती। क्या हर जीव, चाहे इंसान हो या जानवर उसे जीने का अधिकार नहीं? किसी भी प्रकार की चुप्पी यूनीवर्सल कानून के खिलाफ है। हमें फिर से इंसान बनना सीखना चाहिए, करुणा व्यक्त करनी चाहिए और प्यार करना चाहिए #AllLivesMatter।'

यूजर्स ने की आलोचना
कुछ लोगों को तमन्ना की यह पोस्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस की आलोचना करना शुरू कर दिया। दरअसल, उनकी आलोचना का कारण फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना बना। एक यूजर ने लिखा, 'सभी की जिंदगी तभी मायने रखेगी, जब ब्लैक लाइफ भी मायने रखेगा। जो चीजें होती हैं, वे भी अन्यायपूर्ण हैं। कृपया इसे आप अपने ऑल लाइव्स मैटर कह कर उनसे दूर करें, ये सब बेवकूफी है। पहले इस बारे में पढ़ें और ज्ञान बढ़ाएं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,'अच्छी बात है कि आप ब्लैक लाइव्स के बारे में बात कर रही हैं, लेकिन फिर आपने उन विज्ञापनों में क्यों काम किया, जिसमें लोगों को काले रंग की वजह से असुरक्षित दिखाया जाता है।'