
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया
Tamannaah Bhatia: ‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की लास्ट मूवी ‘जेलर’ 2023 में आई थी। हाल फिलहाल में उनकी किसी मूवी की चर्चा नहीं हुई है। इसी बीच उन्हें एक काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर पर देखा गया।
यहां वो माथे पर तिलक लगाए, बाबा के दर्शन करते दिखाई दीं। उन्हें यूं ईश्वर की भक्ति में रमे देख लोग कह रहे हैं कि वो एक्टिंग छोड़ अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं।
मगर जब तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने खुद अपने इंस्टा पर इसकी तस्वीरें शेयर की तो पूरा मामला साफ हो गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) की अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें: कौन है Chor गाने के सिंगर? पहला गाना आते ही हुआ वायरल, बॉलीवुड से मिला ऑफर
तमन्ना इन तस्वीरों में हरे रंग का चिकनकारी सूट पहने और मंदिर परिसर में पोज़ देते हुए दिखीं। उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया है और बाल खुले छोड़े हुए हैं। उनके गले में फूलों की माला है। तमन्ना की शिवलिंग के सामने बैठकर प्रार्थना करते हुए तस्वीर भी है।
उन्होंने वाराणसी के दिव्य घाटों में से एक पर बैठकर मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य का आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना के पास पाइपलाइन में 'अरनमनई 4', 'वेदा' और 'स्त्री 2' भी हैं।
Published on:
02 Mar 2024 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
