
Tamil actor Bala Singh passes away at 67
नई दिल्ली। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता बाला सिंह(Tamil actor Bala Singh passes away at 67) का निधन हो गया है। वह 67 साल के थे।रिपोर्ट्स के मुताबिक- फूड पॉइजनिंग के चलते उन्हें गंभीर स्थिति में चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके चेन्नई स्थित निवास पर रखा गया है। शाम को उनके शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
बता दें बाला सिंह एक थिएटर कलाकार थे। साल 1983 में उन्होंने मलयालम में कदम रखा फिल्मों ,अपने करियर की शुरूवात की थी। लेकिन उनको असली पहचान तमिल फिल्मों से मिली। साल 1995 में आई तमिल फिल्म Avatharam से उन्होंने तमिल में डेब्यू किया था।
बाला को निगेटिव रोल के लिए जाना जाता था। बाला ने शंकर, मणि रत्नम और कमल हासन के साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया था. साल 2009 में वो फिल्म Vannathupoochi में नजर आए थे। उन्होंने तमिल सिनेमा में लगभग 100 फिल्मों में अभिनय किया था। Magamuni उनकी आखिरी रिलीज फिल्म थी।
Published on:
27 Nov 2019 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
