1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sai Dhanshika कौन? जिनके संग सुपरस्टार विशाल लेंगे सात फेरे, इस खास दिन करेंगे शादी

Vishal Krishna Reddy Marriage With Sai Dhanshika: एक्टर विशाल ने साईं धनशिका के साथ घर बसाने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कौन है साईं धन्सिका जो खुद से 12 साल बड़े एक्टर से शादी करेंगी।

2 min read
Google source verification
Tamil Actor Vishal his marriage announce with actress Sai Dhanshika

एक्टर विशाल जल्द करेंगे शादी

Who is Sai Dhanshika: साउथ के सुपरस्टार विशाल कृष्णा रेड्डी जल्द अपनी जिंदगी में रंग घोलने जा रहे हैं। उन्होंने अनाउंस कर दिया है कि वह साई धनशिका ने शादी कर रहे हैं। अपकमिंग फिल्म ‘योगी दा’ के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार ने ये सब बताया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह किस दिन साई धनशिका से शादी करेंगे। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई हैं। एक्टर के फैंस काफी खुश हो रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। आइये जानते हैं कौन है एक्टर विशाल की होने वाली पत्नी जो उनसे उम्र में 12 साल छोटी हैं…

साई धनशिका संग शादी करेंगे एक्टर विशाल (Who is Sai Dhanshika)

सुपरस्टार विशाल की लेडी लव यानी साई धनशिका के बारे में बात करें तो वह भी एक फेमस तमिल एक्ट्रेस हैं। 20 नवंबर, 1989 को तमिलनाडु के तंजावुर में जन्मीं धनशिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म ‘मनाथोडु मझाईकलम’ से की थी। डेब्यू के बाद साई धनशिका ने ‘पेरनमई’, ‘मांजा वेलु’ और ‘निल गवानी सेलाथे’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। यही नहीं फिल्म ‘कबाली’ में वह सुपरस्टार रजनीकांत की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार भी प्ले कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वॉर 2’ के टीजर में Jr NTR का दिखा खूंखार रूप, ऋतिक रोशन ने भी दिखाए धांसू एक्शन

साई धनशिका भी है साउथ की फेमस एक्ट्रेस (Sai Dhanshika Marriage with Actor Vishal)

साई धनशिका इंडस्ट्री में कई अलग-अलग किरदार निभा चुकी हैं और पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं। उन्हें तमिल के अलावा मलयालम फिल्मों में भी खास पहचान मिली है। साई को दुलकर सलमान के साथ सोलो फिल्म में देखा जा चुका है। इसके अलावा तेलुगु की फिल्म ‘शिकारू’ में भी वह नजर आ चुकी हैं। धनशिका को अपने काम के लिए साउथ के दाे फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म ‘योगी दा’ को लेकर चर्चा में हैं।

साई धनशिका कर चुकी हैं कई फिल्मों में काम (Sai Dhanshika Movie)

बता दें, एक्टर विशाल ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के समय ही अपनी शादी की डेट का खुलासा भी कर दिया है। उन्होंने बताया है कि वह 29 अगस्त को अपने जन्मदिन के खास मौके पर ही साई धनशिका के साथ सात-फेरे लेंगे। बता दें कि 29 अगस्त को विशाल 48 साल के पूरे हो जाएंगे। वहीं साई धनशिका 35 साल की हैं। दोनों के बीच उम्र का फासला 12 साल से ज्यादा है।