24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mirai Teaser Out: ‘अशोकाशय का होने वाला है अंत, शुरू होने वाला है महासंग्राम’

Mirai Teaser Out: भारत के पुराने इतिहास को पर्दे पर देखना चाहते हैं तो इंतजार किस बात की; बहुत जल्द तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 28, 2025

Mirai Teaser Out

Mirai Teaser Out

Mirai Movie Release Date: एक्शन-एडवेंचर फिल्मों के शौकीन हैं। आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें इतिहास के साथ-साथ आधुनिकता का भी समावेश हो। कुछ नया देखने को मिले; तो तैयार हो जाइए। साउथ अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' बहुत जल्द रिलीज के लिए तैयार है।

मेकर्स ने आज बुधवार को 'मिराई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म की कहानी में भारतीय इतिहास और आधुनिक एक्शन-एडवेंचर का मजेदार मेल है। यह फिल्म कब रिलीज होगी? आइए जानते हैं।

'मिराई' में होगा महा-मुकाबला

'मिराई' का टीजर बेहद शानदार और एक्शन से भरपूर है। फिल्म की कहानी काफी दमदार प्रतीत हो रहा है। टीजर में तेजा सज्जा अपने जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं। वहीं एक्टर मांचू मनोज एक खतरनाक और रहस्यमय किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच महा-मुकाबला देखने को मिलेगा।

फिल्म की कहानी बेहद रोमांचक

तेजा सज्जा ने कहा, ''यह बेहद रोमांचक कहानी है जहां भारत के पुराने इतिहास को नए तरीके से बताया गया है। यह बच्चों को समृद्ध इतिहास से जोड़ती है। फिल्म बहुत मजेदार और कल्पनाशील है।''

कार्तिक गत्तमनेनी ने कहा, "हमने फिल्म 'मिराई' में ऐसी दुनिया बनाने की कोशिश की है, जहां भारत के पुराने और अमर इतिहास की खूबसूरती और नए जमाने के एक्शन और रोमांच एक साथ मेल खाए। हमारी कोशिश है कि हम भारतीय कहानी को पूरी दुनिया के सामने एकदम नए और अनोखे तरीके से पेश करें, जैसा पहले कभी नहीं किया गया।"

पीपल मीडिया फैक्ट्री के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा, "हम हमेशा ऐसी फिल्मों का समर्थन करते हैं जो नई सीमाओं को पार करने की हिम्मत रखती हैं। 'मिराई' हमारी इस सोच का बेहतरीन उदाहरण है। हम ऐसी असली भारतीय कहानियों को पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं।"

"यह फिल्म बिल्कुल वैसी ही है जो हमारी सोच को दिखाती है कि भारतीय सिनेमा में कुछ ऐसा हो सकता है जो पूरी दुनिया में बदलाव ला सके। हमें लगता है कि यह फिल्म दुनियाभर के लोगों को बहुत पसंद आएगी।"

जानें फिल्म कब होगी रिलीज

फिल्म ‘मिराई’ का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है, जबकि इसके निर्माता हैं पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद। यह फिल्म एक साहसी योद्धा की कहानी पर आधारित है, जिसे नौ दिव्य ग्रंथों की रक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है। ये ग्रंथ मानवता के भविष्य और भाग्य से गहराई से जुड़े हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट में जगपति बाबू, जयराम, श्रेया सरन और रितिका नायक जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। 'मिराई' 5 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का का रोमांटिक मोमेंट कैमरे में कैद, वीडियो इंटरनेट पर वायरल