
sri reddy
मुंबई। तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच को लेकर अनोखे तरीके से अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने शनिवार को हैदराबाद में फिल्म चैंबर के बाहर टॉपलेस होकर अपना विरोध दर्शाया। उन्होंने टॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों पर शोषण का आरोप लगाया है।
'शोले' में असरानी से आंखों से आंखें मिलाने वाले एक्टर राज किशोर का निधन
बीच सड़क पर उतारे कपड़े:
एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार कर विरोध जाहिर किया। श्री रेड्डी टॉपलेस होकर सड़क के बीचों-बीच बैठ गईं। उन्होंने टॉलीवुड के कई टॉप कलाकारों और निर्माताओं पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया। हालांकि उनके आरोप को टॉलीवुड इंडस्ट्री ने साफ नकार दिया।
प्रशासन ने लिया हिरासत में:
श्री रेड्डी के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें हैदराबाद के फिल्म चैंबर के बाहर से हिरासत में ले लिया है। उनके प्रदर्शन के तरीके ने सभी को हैरान कर दिया। कास्टिंग काउच का ये ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी न जाने कितने ऐसे मामले सामने आए। लेकिन इस तरह अपना गुस्सा और विरोध पहले किसे ने भी जाहिर नहीं किया था। फिल्मी दुनिया में इस तरह से हो रहे शोषण के लिए एक कैंपेन चलाया गया था। #MeeToo नाम के इस कैंपेन से अबतक बहुत सारे सेलिब्रिटी जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए शोषण के किस्सों का खुलासा किया है।
रिजर्वेशन की भी मांग:
श्री रेड्डी ने टॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। उन्होंने टॉलीवुड में स्थानीय कलाकारों के लिए 75 प्रतिशत रिजर्वेशन की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि टॉलीवुड में बाहर के लोगों का दबदबा बढ़ता जा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों को मौके नहीं मिल पा रहे हैं।
Published on:
07 Apr 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
