
sri reddy
कुछ समय पहले कास्टिंग काउच को लेकर बीच सड़क पर कपड़े उतारे वाली साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछली बार फिल्म प्रोड्यूसर पर कास्टिंग काउच आरोप लगाने वाल श्री रेड्डी ने इस बार महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
रेड्डी ने सचिन के लिए फेसबुक पर लिखा ऐसा पोस्ट:
सचिन के लिए रेड्डी ने अपने फेसबुक पर एक लिखा, 'सचिन तेंडुलकर नाम के एक रोमांटिक व्यक्ति जब हैदराबाद आए थे तो उन्होंने एक खूबसूरत लड़की से रोमांस किया था। इसमें हाई प्रोफाइल चामुंडेश्वर स्वामी मिडल मैन थे। वह महान हैं बहुत अच्छा खेलते हैं...मेरा मतलब है रोमांस बहुत अच्छी तरह करते हैं।' श्री रेड्डी ने अपने इस पोस्ट के जरिए सचिन पर गंभीर आरोप लगाने की कोशिश की है। वहीं रेड्डी ने सीधे-सीधे सचिन का नाम टॉलीवुड एक्ट्रेस चार्मी कौर के साथ जोड़ने की कोशिश की।
फेसबुक पोस्ट पर भड़के सचिन के फैन्स:
श्री रेड्डी के इस पोस्ट के बाद से ही सचिन के फैन्स बिफर गए। वहीं वह लगातार ऐक्ट्रेस को फेसबुक पर टारगेट कर रहे हैं। रेड्डी हमेशा से ही अपने बोल्ड बयानों को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रेड्डी ने किसी सिलेब्रिटी पर पर्सनल टारगेट किया हो। इससे पहले उन्होंने प्रड्यूसर सुरेश बाबू के बेटे पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे।
बीच सड़क पर उतारे थे कपड़े:
बता दें कि रेड्डी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ बीच सड़क पर कपड़े उतार कर हंगाम कर दिया था। उनकी इस हरकत के लिए उनपर केस तक दर्ज हो गया था। बता दें कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'सुरेश बाबू के बेटे ने मुझे स्टूडियो में बुलाया और मेरे साथ यौन संबंध बनाए।' वहीं उस इंटरव्यू के बाद ही उन्होंने अपनी और एक्टर राणा डग्गुबाती के भाई अभिराम डग्गुबाती के साथ किस करते हुए अपनी फोटो और अपनी चैट सोशल मीडिया पर पब्लिक कर दी थी।
Published on:
13 Sept 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
