29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tom Cruise का खतरनाक स्टंट देखकर लोगों के उड़े होश, एक्शन सीन में उड़ा दी असली ट्रेन, देखें वीडियो

Tom Cruise film Mission Impossible 7: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 रिलीज होने वाली है। टॉम क्रूज के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर इतने एक्साइटेड हैं कि अभी से पीवीआर आईनॉक्स के 25000 टिकट बुक हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Tom Cruise blew up a real train in Mission Impossible 7

टॉम क्रूज


हॉलीवुड के डैशिंग हीरो ‘टॉम क्रूज’ की फिल्म ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर क्रेज नजर आ रहा है। मनोरंजन की दुनिया में टॉम क्रूज की अलग फैन फॉलोइंग है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के एक्टर ‘टॉम क्रूज’ के फैन हैं। साथ ही एक्टर अपने रियल स्टंट के लिए जाने जाते हैं।

टॉम क्रूज की ये फिल्म हमेशा से ही एक्स्ट्रा एडवेंचरस फिल्म रही है। यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइडेट हैं। टॉम क्रूज की फिल्म के लिए ये एक्साइटमेंट तब और बढ़ जाती है जब उनकी फिल्म का BTS वीडियो यानी बिहाइंड द सीन सामने आता है। यकीन मानिए इस फिल्म का BTS ही आपको एडवेंचर लैंड की सैर करा देगा।

टॉम क्रूज की फिल्म का बीटीएस आया सामने
फिल्म इंडस्ट्री में मेकर्स को जब सीन शूट करने होते हैं तो वे एक्शन के लिए डमीज के साथ तोड़ फोड़ करते हैं।
अगर ट्रेन में कोई एक्शन सीक्वेंस दिखाना है तो ट्रेन बॉरो की जाती है या फिर डमी में शूट की जाती है, VFX के जरिए एक्सप्लोजन दिखाया जाता है। लेकिन टॉम की इस फिल्म में सब कुछ रियल है।

टॉम क्रूज ने इस फिल्म का बीटीएस वीडियो ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया है। इस फिल्म को करोड़ों की लागत से बनाया गया है। वहीं खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन के लिए एक असल ट्रेन के परखच्चे उड़ा दिए गए। उससे भी ज्यादा इंटरस्टिंग बात ये है कि इस ट्रेन को स्पेशली उड़ा देने के लिए ही बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें: Tom Cruise की ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ रिलीज से पहले बिके इतने हजार टिकट्स, क्यों चर्चा में शाहरुख की ’जवान’?

ट्रेन के आउटर डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक किसी शानदार होटल जैसा बनाया गया है। इसके बाद टॉम क्रूज और विलेन का जबरदस्त एक्शन सीन इस ट्रेन की छत पर शूट किया गया। कैसे टॉम क्रूज बिना अपना बैलेंस खोए ट्रेन की तेज रफ्तार के साथ विलेन को मार रहे हैं।