5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toxic Update: नयनतारा की वजह से ‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी हो गई बाहर, जानिए क्या है असलियत

Toxic Update: हाल ही में खबर आई थी कि यश की ‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी बाहर हो गई हैं। इससे एक्ट्रेस के फैंस दुखी हुए। मगर असलियत क्या है चलिए आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification
Toxic Update Kiara Advani out of Yash movie know reality behind the viral news

Toxic Update: यश की ‘टॉक्सिक’ इस साल की सबसे महंगी और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हाल ही में खबर आई थी कि ‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी बाहर हो गई हैं। इससे एक्ट्रेस के फैंस दुखी हुए। मगर असलियत क्या है चलिए आपको बताते हैं।

दरअसल, हाल ही में कुछ खबरें आई की टॉक्सिक के मुंबई में हुए शूट से मेकर्स कियारा आडवाणी से खुश नहीं हैं। इसलिए वो उन्हें रिप्लेस कर किसी और को लेना चाहते हैं। मगर ये सारी बातें बस अफवाह निकलीं।

यह भी पढ़ें: Crazxy Release Date: ‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह ने बताई ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट, हस्तर-दादी भी दिखे

टॉक्सिक अपडेट

मूवी से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि ये सब बातें बकवास हैं। उन्होंने कहा कि कियारा आडवाणी अब तक का बेहतरीन काम कर रही हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इसके लिए प्रतिद्वंद्वी पीआर को दोषी ठहराया है।

गौरतलब है कि कियारा आडवाणी ने भूल भुलैया 2, शेरशाह, सत्यप्रेम की कथा जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी गिनती बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में होती है। वो वॉर-2 में भी लीड रोल प्ले कर रही हैं। यानी उनका करियर ट्रैक पर है।

यह भी पढ़ें: Deva Box Office Day 2: शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने दूसरे दिन किया कमबैक, जानें कितनी हुई कमाई

कब रिलीज होगी टॉक्सिक?

इसी के साथ ही टॉक्सिक की एक लेटेस्ट अपडेट भी सामने आई है। इसमें एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। नयनतारा टॉक्सिक में यश की बहन की भूमिका निभाएंगी। इसके लिए करीना कपूर खान गीतू मोहनदास की पहली पसंद थीं। मगर उनके साथ बात नहीं बनी। अब कियारा और नयनतारा दोनों इस मूवी में साथ दिखाई देंगी। 

खबर ये भी है कि टॉक्स अब डिले हो सकती है। ये पहले 10 अप्रैल को इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी शूट काफी बचा है। इसलिए ये इस साल के अंत तक ही रिलीज हो पाएगी।