1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crazxy Release Date: ‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह ने बताई ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट, हस्तर-दादी भी दिखे

Crazxy Release Date: ‘तुम्बाड’ के हस्तर और दादी के क्रॉसओवर के साथ सोहम शाह ने अपनी नई फिल्म क्रेजी की रिलीज डेट बताई है। इसका एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है सोशल मीडिया पर। 

2 min read
Google source verification
crazxy Release date Sohum Shah upcoming movie coming soon poster out

Crazxy Release Date: ‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह जो लगातार भारतीय सिनेमा में अपनी अदाकारी से नाम कमा रहे हैं, अब अपनी अगली फिल्म 'क्रेजी' लेकर आ रहे हैं।

सोहम शाह ने एक बेहद क्रिएटिव और मस्ती से भरे अंदाज में 'तुम्बाड' के आइकॉनिक किरदार-हस्तर, दादी और विनायक को अपनी स्पेस में लाकर 'क्रेजी' की रिलीज डेट का खुलासा किया है। इस मस्ती भरी घोषणा में इन किरदारों ने 'क्रेजी' की दुनिया की एक झलक पेश की है।

यह भी पढ़ें: उदित नारायण ने Live शो में सबके सामने महिला को किया Kiss, Video देख लोग बोले- कुछ तो…

इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- हमारी प्यारी दादी और हस्तर विशेष रूप से CRAZXY की रिलीज डेट की घोषणा एक अनोखे तरीके से करने के लिए एक साथ आए हैं... क्योंकि, अब तो सब क्रेज़ी होने वाला है।

क्रेजी रिलीज डेट

फिल्म 28 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है और इस अनोखे क्रॉसओवर ने फिल्म के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है। अब फिल्म के बारे में हर जगह चर्चा हो रही है। फिल्म के लिए जो हलचल है, वो बस बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने फैंस को दी खुशखबरी, सुनकर झूम उठेंगे फैंस

क्रेजी एक दमदार, अतरंगी थ्रिलर है। इस फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है। जिसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। इसमें सोहम शाह लीड रोल में नजर आएंगे।

सोहम शाह की अपकमिंग मूवी 

सोहम शाह के पास आने वाले समय में कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें तुम्बाड 2 भी शामिल है, जो पसंदीदा सागा को और आगे बढ़ाने का वादा करती है। इसके अलावा, क्रेजी भी है, जिसे सोहम शाह फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है।