1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deva Box Office Day 2: शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने दूसरे दिन किया कमबैक, जानें कितनी हुई कमाई

Deva Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘देवा’ के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। इसने दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां जाने इसका कलेक्शन।

2 min read
Google source verification
Deva Box Office Collection Day 2 Shahid Kapoor and Pooja Hegde movie

Deva Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे देखने के लिए फैन्स थिएटर में जा रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की।

इसके दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। इसने दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां जाने इसका कलेक्शन।

यह भी पढ़ें: Deva Movie Review: ‘देवा’ बन शाहिद कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, जानिए कैसी है मूवी

देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

देवा ने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस मूवी में कॉप बने शाहिद के खूंखार लुक को लोग पसंद कर रहे हैं। इसमें शाहिद राउडी अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं, जो एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टर का रोल प्ले कर रही हैं।

देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

देवा ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसका कुल कलेक्शन अब 11.75 करोड़ रुपये हो गया है। शाहिद कपूर और पूजा की इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है। ‘देवा’ की रिलीज का आज तीसरा दिन है और आज रविवार भी है। तो आज इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Deva क्यों है दूसरी फिल्मों से अलग? साउथ और बॉलीवुड फिल्ममेकर्स में क्या है डिफरेंस? शाहिद कपूर ने बता दिया

ये फिल्म साउथ के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट की है और रॉय कपूर फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स भी ‘देवा’ को जबरदस्त टक्कर देने के लिए इन दिनों थिएटर में भी जमी हुई है। 

मूवी में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इनके अलावा पावेल गुलाटी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में ये कितनी कमाई करती है।