
Nusrat Jahan
नई दिल्ली | पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। जिसका कारण उनकी निजी जिंदगी से रहता है। हाल ही में नुसरत को इसलिए ट्रोल किया गया था क्योंकि उन्होंने लॉकडाउन के वक्त में सहरी की तस्वीरें पोस्ट की जब कई लोगों के पास खाने को भी नहीं है। लेकिन यूजर्स का उनको ट्रोल करने का एक दूसरा कारण भी सामने आया वो ये कि दुर्गा-पूजा के बाद उन्होंने रमजान पर रोजे रखे। फैंस उनसे सवाल ये सवाल पूछते नजर आए कि जब आपने दुर्गा-पूजा में पूरी तरह से हिस्सा लिया तो फिर रोजे कैसे रख रही हैं। तो चलिए इस सवाल का जवाब हम दे देते हैं।
View this post on InstagramIftar Time..!! #ibadat #fasting #familytime #prayfortheworld
A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on
दरअसल नुसरत जहां ने एक बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) से शादी जरूर की है। ये शादी उन्होंने सनातन धर्म के रीति रिवाज से की थी जिसपर सवाल भी उठे थे लेकिन साथ ही उन्होंने अपने धर्म को नहीं त्यागा है। इसीलिए वो रमजान पर रोजे रख रही हैं। नुसरत के पति निखिल कोलकाता के एक कारोबारी परिवार से हैं। वो अपने पिता का टैक्सटाइल बिजनेस संभालते हैं। कोलकाता में निखिल की फैमिली प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार में शामिल है। उनका बिजनेस भारत के पांच शहरों कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और विजयवाड़ा में फैला हुआ है।
बता दें कि नुसरत जहां और निखिल जैन ने साल 2019 में सनातन धर्म में शादी की थी। जिसके वीडियोज़ और फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। शादी के बाद वो मंगलसूत्र, सिंदूर और चूडियों में नजर आई थी जिसको लेकर उनपर कई सवाल भी उठाए गए थे। नुसरत को काफी ट्रोल भी किया गया था हालांकि वो उन्होंने अपनी बेबाकी से सबकी बोलती कर दी थी। नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो कई डांस और वर्कआउट वीडियो साझा करती रहती हैं।
View this post on InstagramGorgeous mess..!!! Mua & Hair by “ME” 😉😎
A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on
Published on:
02 May 2020 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
