
pavani reddy
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Pavani Reddy इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। ताजा खबरों के अनुसार, पवनी अब दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। दो साल पहले पति के आत्महत्या करने के बाद एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा था। रिपोर्ट्स की माने तो पवनी जल्द ही अपने फैमिली फ्रैंड के साथ एक बार फिर शादी करने जा रही है। पवनी रेड्डी तमिल और तेलुगू टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत तेलुगू फिल्म 'ड्रीम' और तमिल फिल्म 'वरजम' से की थी। बाद में एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल्स की तरफ अपने कॅरियर को मोड़ लिया।
सोशल मीडिया पर चल ही खबरों के अनुसार, पवनी अपने फैमिली फ्रैंड आनंद के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाली है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से यह कपल सुर्खियां बटोर रहा है। पवनी और आनंद सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप का संकेत दे रहे थे। बताया तो यह भी जा रहा है कि आनंद ने अपनी होने वाली पत्नी पवनी के नाम का टैटू भी बनवाया लिया है।
View this post on Instagram#traditional #look #happy #me #love #chennai #tamil #tamilnadu #pc #my @anandjoy ❤️❤️❤️❤️
A post shared by Pavani Reddy (@pavani9_reddy) on
बता दें कि पवनी की पहली शादी साउथ एक्टर प्रदीप कुमार से साल 2013 में हुई थी। प्रदीप साउथ टेलीविजन इंडस्ट्री का मशहूर हीरो थे। उन्होंने 'सप्त मात्रिका' और 'सुमंगली' जैसे टीवी सीरियल्स से पहचान बनाई थी। साल 2017 में प्रदीप और पवनी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी की वजह से प्रदीप ने सुसाइड कर लिया था।
Published on:
26 Jul 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
