
rajendaran
बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही अब लोग साउथ की फिल्मों को भी देखना बेहद पसंद करते हैं। वहीं फिल्म 'बाहुबली' ने तो साउथ की फिल्मों को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है। साउथ फिल्मों के हीरो की तरह ही वहां के विलेन भी काफी मशहूर हैं। हम बात कर हैं साउथ की फिल्मों में अक्सर दिखने वाले उस विलेन की जिसे देख दर्शक खौफ खा जाते हैं। यहां बात हो रही है साउथ के पॉपुलर विलेन और खतरनाक स्टंट करने वाले राजेंद्रन की। एक स्टंट के दौरान हुए हादसे में उनके शरीर के सारे बाल जल गए। अब उनके शरीर पर एक भी बाल नहीं बचा।
स्टंट के दौरान हुआ कुछ ऐसा:
1 जून, 1960 में जन्में साउथ के खतरनाक विलेन राजेंद्रन दिखने में आम लोगों से अलग है। इसकी भी एक वजह है। बता दें कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बाइक के साथ पानी में कूदना था। जिस पानी में वह कूदे थे उसमें किसी कंपनी ने खतरनाक केमिकल छोड़ा हुआ था। इस स्टंट के बाद राजेंद्रन के शरीर पर एक भी बाल नहीं बचा।
इतनी फिल्में में किया काम:
तमिलनाडु के थुट्टूकुड़ी में जन्में राजेंद्रन ने टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्मों में काम ? किया। उन्होंने साउथ की 500 से ज्यादा फिल्मों में बतौर स्टंटमैन काम किया है।
बतौर एक्टर भी किया काम:
राजेंद्रन ने 2003 में आई फिल्म 'पीठमागन' में बतौर एक्टर काम किया था। लेकिन उस हादसे के बाद उनका लुक बिगड़ने की वजह से उन्हें दुबारा फिल्मों में बतौर एक्टर काम नहीं मिला। उसके बाद उन्हें विलेन के तौर पर नई पहचान मिली। राजेंद्रन आज भी साउथ की फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आते हैं। बता दें कि वह कॉमेडी करने में भी माहिर हैं। उन्हें कई फिल्मों में कॉमेडी करते भी देखा गया है।
Published on:
24 Mar 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
