29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल से पहले इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर, लंबी बीमारी के बाद इस जाने माने अभिनेता का हुआ निधन

फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने करीब 6 दशकों तक राज किया।

2 min read
Google source verification
C. H. Lokanath

C. H. Lokanath

सिनेमाजगत के लिए एक दुखद खबर आई है कन्‍नड़ सिनेमा और थियेटर जगत के जाने माने अभिनेता सीएच लोकनाथ का 91 वर्ष की आयु में रविवार रात निधन हो गया। लोकनाथ से मृणाल सेन का निधन हुआ हो चुका है। बताया जाता है की लोकनाथ 650 से अधिक फिल्‍मों में काम कर चुके थे। इसके अलावा 1000 से अधिक नाटकों में भी उन्होंने अभिनय किया था।

एक्टर लोकनाथ का जन्‍म वर्ष 1927 में हुआ था। वह वर्ष 1969 से 2018 तक लगातार फिल्‍मों और नाटकों में काम करते रहे। उनके निधन पर फिल्मों से जुड़े लोगों के अलावा राजनीति और कला जगत के कई मशहूर हस्तियों ने शोक व्‍यक्‍त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 91 साल के लोकनाथ का निधन कार्डिएक अरेस्ट से हुआ था। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रवींद्र कलाक्षेत्र में रखा गया है, जहां फैंस उन्हें अलविदा कहने जा रहे हैं।

फिल्मों के अलावा उन्होंने 1000 से ज्यादा नाटक में हिस्सा लिया। फैंस उन्हें 'अंकल लोकनाथ' के नाम से बुलाते थे। लोकनाथ ने साल 1970 में फिल्म 'सम्सकारा' से डेब्यू किया था। ये फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने में कामयाब रही थी। यही नहीं वह टीवी सीरियल 'मालगुड़ी डेज' में भी दिख चुके हैं।