27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 साल के विजय देवरकोंडा ने खरीदा 15 करोड़ का आलीशान बंगला, शेयर की तस्वीरें

विजय देवरकोंडा(vijay devarakonda ) ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में यह शानदार घर खरीदा है।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Nov 27, 2019

ijay_deverakonda_has_bought_a_plush_house_worth_rs_15_crore_in_the_locality.jpg

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा(vijay devarakonda )अपने फिल्मों के चलते आए दिन खबरों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनके चर्चा की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका नया घर है। विजय(vijay devarakonda )ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में एक नया घर(vijay devarakonda house) खरीदा है। जिसका कीमत 15 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

विजय देवरकोंडा(vijay devarakonda )ने सोशल मीडिया पर अपने नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में विजय अपने माता पिता और छोटे भाई के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, इनकी खुशी.. इनका गर्व.. हमारा नया घर, हम चारों देवरकोंडा(vijay devarakonda )की तरफ से आपको बहुत सारा प्यार, आप भी मेरी इस यात्रा के साथी रहे हैं।' बता दें उनके इस आलीशान घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय के इस नए घर की किमत 15 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, नहीं रहा ये स्टार, फूड पॉइजनिंग बनी मौत की वजह

वर्क फ्रंट की बात करें तो साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने 'अर्जुन रेड्डी'(arjun reddy), 'गीत गोविंदम'(geeta govindam), 'टैक्सीवाला' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है। हाल ही में उनकी फिल्म डियर कॉमरेड(dear comrade) भी आई थी।इसके साथ ही वह डायरेक्टर क्रांति माधव की वर्ल्ड फेमस लवर(world famous lover) के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।