
nayanthara
दक्षिण ने भारतीय सिनेमा जगत को सबसे सुपरहिट फिल्म दी है। जी हां, आप बिल्कुल सही समझे। यकीनन, ये बाहुबली है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ पाड़ के कमाई की। बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। एक्टर प्रभास और अनुष्का शेट्टी के आगे बॉलीवुड के सारे सुपरस्टार धाराशाही हो गए। यदि हम ये कहें कि इस फिल्म के स्टार साउथ इंडियन सिनेमा के सबसे महंगे स्टार हैं, तो आपको कोई अचरज नहीं होगा, लेकिन यदि हम ये कहें कि अभिनेत्रियों में अनुष्का शेट्टी सबसे महंगी अभिनेत्री नहीं है, तो आप दंग रह जाएंगे। वैसे भी आपका चौंकना लाजिमी है, लेकिन ये सच है।
Happy birthday #lady_super_star #nayantara @nayanthara.official
A post shared by Mohamed Rasheed (@rasheed9_3) on
बता दें कि साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी अभिनेत्री नयनतारा हैं। इस सुपरहिट अभिनेत्री ने अब तक तमिल, तेलुगु और मलयालम की दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वे साउथ इंडियन की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। गोयाकि हाल ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें उनकी प्रॉपर्टी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
A post shared by Celeb Queens 👸 (@celeb_queenz) on
गौरतलब है कि साउथ में नयनतारा एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने साउथ के हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर किया है। उनकी खूबसूरती इतनी है कि निर्देशक उन्हें बिना स्क्रीनटेस्ट के फिल्मों में साइन कर लेते हैं। तो आइए जानते हैं साउथ की इस खूबसूरत अभिनेत्री के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें...
साउथ की सबसी महंगी एक्ट्रेस में शुमार नयनतारा एक फिल्म के लिए करीब ५ से ६ करोड़ रुपए मेहनताना लेती हैं। इनकी कुल प्रॉपर्टी करीब ७० करोड़ रुपए के आसपास आंकी गई है। नयनतारा के पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स-5 है, जिसकी कीमत करीब 76 लाख है, जबकि दो ऑडी और एक लग्जरी कार भी है। ऐसा माना जा रहा है कि इनके पास करीब ५ गाडिय़ां हैं।
Happy birthday Nayantara Garu from all Prabhas fans😘🎊🎉🎂 #prabhas #nayantara #yogi #telugu #tamil
A post shared by Prabhas Darling 😘😘 (@prabhas_our_darling) on
नयनतारा का केरल में एक आलिशान बंगला और कोच्चि में प्रेस्टीज नेप्च्युन कोर्टयार्ड में शानदार फ्लैट भी है। इनकी आमदनी का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि ये विज्ञापनों से भी करोड़ों रुपए कमाती हैं, जिसमें कई फेमस ब्रैंड्स शामिल हैं।
एक समय था जबनयनतारा का अफेयर एक्टर-डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ जोरों में था। ये दोनें लिव इन में रहते थ,े जिनके खिलाफ प्रभुदेवा की वाइफ ने फैमिली कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।
A post shared by cute n hot (@hot_and_cute_pics) on
नयनतारा अपने हॉट एंड बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। ये अब तक काफी बोल्ड किरदार निभा चुकी हैं। ये एक्टर सिंबू के साथ किस कंट्रोवर्सी में भी फंस चुकी हैं, जब इनकी एक लिप लॉक करती तस्वीर वायरल हुई थी।
बॉलीवुड के कई फिल्मकार नयनतारा को हिंदी फिल्मों के लिए साइन करना चाहा, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। एक बार तो नयनतारा को शाहरुख के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू करने का ऑफर भी मिला था, लेकिन उन्होंने इसे भी ठुकरा दिया था। ये फिल्म थी 'चेन्नई एक्सप्रेस'। उनके मना करने के बाद यह रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया था।
Published on:
20 Nov 2017 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
