
मुंबई। साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी पूरे देश में चर्चा में रहती हैं। भले ही सामंथा हिन्दी फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन इनकी खूबसूरती और बेबाक बयान सभी का ध्यान खींच लेेते हैं। सामंथा ने हाल ही एक इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्में नहीं करने को लेकर खुलासा किया हैै। उनका कहना है कि वे इसलिए बॉलीवुड फिल्में नहीं करती कि वे यहां मौजूद टैलेंट से डरती हैं।
'शायद मैं डरती हूं। बॉलीवुड में गजब का टैलेंट है'
बॉलीवुड फिल्में नहीं करने के सवाल पर सामंथा अक्किनेनी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि,'शायद मैं डरती हूं। बॉलीवुड में गजब का टैलेंट है इसलिए मुझे यहां काम करने से डर लगता है।' जब इसी इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे किस बॉलीवुड एक्टर के साथ फिल्म में आना चाहेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर का नाम लिया है।
'द फैमिली मैन 2' का हो रहा विरोध
सामंथा की नई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' अमेजन प्राइम पर रिलीज को तैयार है। हालांकि इसका ट्रेलर रिलीज होते ही हंगामा हो गया है। तमिलनाडु के लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस समांथा को इस वेब सीरीज में आतंकी के रूप में दिखाया गया है। वह तमिलों के लिए अलग से तमिल राज्य की मांग करती नजर आती है। इससे लगता है कि वह एलटीटीई को रिप्रजेंट कर रही हों। इससे राज्य के लोगों की छवि दुनियाभर में खराब हो रही है। राज्य के मुख्यमंत्री, राज्य के सूचना एंव प्रसारण मंत्री मनो थंगराज व अन्य ने इस वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की है।
'राज्य के लोगों की भावनाएं आहत हुई'
मनो थंगराज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखकर कहा है कि इस वेब सीरीज में ईलम तमिलों की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है। इससे राज्य के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। एमडीएमके नेता वाइको ने भी जावड़ेकर से सीरीज को बैन करने की मांग की है। गौरतलब है कि सामंथा ने अपने लंबे फिल्मी करियर में तमिल और तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया है। सामंथा ने साउथ एक्टर नागार्जुन बेटे नागा चैतन्या से शादी की है।
Published on:
25 May 2021 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
