
टोडारायसिंह क्षेत्र के चूली-पालडा रपट पर पूरी वेग से बहती बनास नदी।
टोडारायसिंह. बनास नदी उफान पर है, वहीं टोडारायसिंह क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवों About one and a half dozen villages की अब जिला मुख्यालय District headquarters से तीन गुना दूरी बढ़ Three times increased distance जाने से क्षेत्रवासियों को चक्कर काटना पड़ रहा है Area people have to go round ।
बीसलपुर बांध Bisalpur Dam के पूर्ण भराव बाद After full filling परियोजना के तहत गेट खोलकर डाउन स्ट्रीम में पानी छोड़ा Release water into the down stream जा रहा है। पिछले पखवाड़े से बांध में निरंतर क्षमता Dam capacity से अधिक पानी आने से गेट खुलने के बाद After the gate opens बनास नदी में पानी Water in Banas River की आवक बढ़ी है।
स्थिति यह है कि देवली मुख्यालय को जोडऩे वाले राजमहल-बोटूंदा मार्ग के अलावा टोडारायसिंह क्षेत्र को छाण-खरेड़ा मार्ग को छोडकऱ जिला मुख्यालय को जोडऩे वाले सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए Routes blocked है। स्थिति यह है कि चार गेट से पानी छोडऩे Release water from four gates के बाद बनास में पानी पूरी गति से बह रहा Water is flowing at full speed in Banas है।
चूली-पालड़ा व नानेर-गहलोद रपटे व बरवास-मेहंदवास मार्ग पर खतरे के निशान Danger mark 2 से ढाई मीटर से अधिक पानी का बहाव है, जिसके चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए मार्ग पर आवाजाही बंद कर रखी है। इधर इंदोकिया, हमीरपुर, नानेर, बावड़ी, रीण्डल्यारामपुरा, मोर, गोपालपुरा, बरवास, छाणबास सूर्या समेत अन्य पंचायतों के दर्जनों गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी बढ़ गई है।
नदी किनारे उक्त गांवों की दूरी 20-30 किमी. थी। अब उन्हें झिराना-सोहेला या छाण खरेड़ा मार्ग से 50 से 60 किमी. का चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। आवागमन के साधनों के अभाव में यह दूरी तय करना मुश्किल हो गया है।
इधर कांग्रेस अभाव अभियोग जिला प्रवक्ता महावीर गुर्जर ने बताया की टोंक के राजस्व व रोजमर्रा कार्यो के अलावा निजी व सरकारी कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थी व कार्मिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से टोंक विधानसभा क्षेत्र की 11 पंचायतों को टोंक जिला मुख्यालय से जौडऩे के लिए पालडा-बनास रपटे पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की है।
Published on:
30 Aug 2019 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
