scriptएम्बुलेंस में गुंजी किलकारी: हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही महिला ने एम्बुलेंस में दिया बेटी को जन्म, दोनों स्वस्थ | Patrika News
टोंक

एम्बुलेंस में गुंजी किलकारी: हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही महिला ने एम्बुलेंस में दिया बेटी को जन्म, दोनों स्वस्थ

108 एम्बुलेस में प्रसुता को लेकर रात करीब 11 बजे टोंक के लिए रवाना हुए। इसी बीच रास्ते में डिलीवरी पेशेंट अनीता को लेबर पेन (दर्द) हुआ।

टोंकDec 13, 2024 / 02:57 pm

Akshita Deora

टोडारायसिंह. एम्बुलेंस में प्रसव बाद बच्ची के साथ परिजन।

Tonk News: सीएचसी टोडारायसिंह से टोंक भेजते समय एक प्रसुता ने बुधवार देर रात एम्बुलेंस में बेटी को जन्म दिया। कार्मिकों ने रास्ते ही खरेड़ा के निकट एम्बुलेंस में ही प्रसव करवाया तथा प्रसव प्रक्रिया बाद प्रसुता व उसके शिशु को छाण पीएचसी में भर्ती कराया। बुधवार देर शाम गागोलाव निवासी अनीता पत्नी नाथूलाल को पीड़ा होने पर परिजन टोडारायसिंह स्थित सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आए। जहां सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद प्रसुता के हीमोग्लोबीन (एचबी) कम होने पर एमसीएच अस्पलाल टोंक के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेस में प्रसुता को लेकर रात करीब 11 बजे टोंक के लिए रवाना हुए। इसी बीच रास्ते में डिलीवरी पेशेंट अनीता को लेबर पेन (दर्द) हुआ। खरेड़ा-मोरभाटियान टोल प्लाजा के निकट सडक़ किनारे एम्बुलेंस को रोका तथा आपातकालीन मेडिकल सहायक (ईएमटी) चेतन गुर्जर व चालक बुद्धिप्रकाश की देखरेख में प्रसुता के परिजनों के सहयोग से एम्बुलेंस (वाहन) में प्रसव कराया गया। प्रसुता ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।

Hindi News / Tonk / एम्बुलेंस में गुंजी किलकारी: हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही महिला ने एम्बुलेंस में दिया बेटी को जन्म, दोनों स्वस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो