27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत तारों में स्पार्किंग होने से खड़ी फसल में लगी, ईधन व कड़वी जलकर राख

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
a-fire-consumed-crops-in-the-field

विद्युत तारों में स्पार्किंग होने से खड़ी फसल में लगी, ईधन व कड़वी जलकर राख

लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के झाड़ली गांव में शुक्रवार शाम को विद्युत तारों में स्पार्किंग होने के कारण खेत पर रखा ईंधन व बबूल समेत बोई की गेहंू की फसल आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने ग्रिड़ स्टेशन पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई।

निगम कर्मचारी सुखदेव ने बताया कि झाड़ली गांव में बने सर्किट से अरणिया गांव विद्युत तार जा रहे है। स्पार्किंग होने के कारण खेत में रखे ईंधन चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंच मरम्मत कार्य कर विद्युत आपूर्ति सुचारु कराई।

ग्रामीण कमल प्रजापत ने बताया कि तारों से निकली चिंगारियोंं से खेत पर रखे ईंधन,बबूल व बोई गेहंू की फसल आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने पानी से भरे टेंकरों व जेसीबी की सहायता से आग पर काबू प्रयास किया, लेकिन हवा तेज चलने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।


5 ट्रॉली कड़बी जली
पचेवर. सांस गांव की भीलों की ढाणी में आग लगने से एक बाड़े में रखी लगभग पांच ट्रॉली ज्वार की कड़बी जलकर राख हो गई। जानकारी अनुसार सांस गांव के पास स्थित भीलों की ढाणी में पीरू खां के बाड़े में लगभग 5-6 ट्रॉली ज्वार की कड़बी रखी हुई थी।

दोपहर में बाड़े में रखी कड़बी में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही कई लोग बाड़े की ओर दौड़े और आग में काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने दो टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

लोगों ने मालपुरा स्थित दमकल के लिए भी सूचना नगर पालिका को दी। जब तक दमकल सांस गांव की भीलों की ढ़ाणी पहुंचती उससे पूर्व ही कड़बी जलकर राख हो गई।