
बहरोड़ से कोटा जा रहा शराब के पव्वों से भरा ट्रक पलटा
निवाई. जयपुर-कोटा राजमार्ग पर गांव गुंसी में सोमवार की रात को शराब से भरा ट्रक पलट गया, जिससे करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हो गया। और चालक व खलासी बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि सोमवार को बहरोड़ से केंटर ट्रक में शराब के पव्वे भरकर कोटा के लिए चालक रवाना हुआ था। रात करीब साढ़े दस बजे गांव गुंसी में ट्रक के आगे गाय दौडक़र आ गई। जिससे शराब से भरा ट्रक असंतुलित होकर सडक़ किनारे पलट गया। चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। चालक लीलाराम पुत्र जयराम गुर्जर निवासी मिलकपुर बानसूर ने बताया कि बहरोड़ से ट्रक में अंग्रेजी शराब के 950 पव्वों के कर्टून भरे थे और कोटा में खाली होने थे, लेकिन गुंसी में गाय को बचाने में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और पलटी खा गया। मंगलवार को दूसरा ट्रक मंगवाकर शेष कर्टून को उसमें रखा गया।
Published on:
23 Nov 2021 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
