26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Municipal elections 2019: नगर निकाय चुनाव 2019- दो प्रत्याशियों का खर्च एक लाख पार, बाकी ने खर्च किए मात्र15 हजार

Municipal elections 2019: टोंक नगर परिषद के 60 वार्डों के हुए चुनाव में दो प्रत्याशियों को छोडकऱ ज्यादातर ने सस्ते में ही चुनाव करा लिया। ज्यादातर ने करीब 15 हजार रुपए ही चुनाव में खर्च किए हैं।

2 min read
Google source verification
Municipal elections 2019: नगर निकाय चुनाव 2019- दो प्रत्याशियों का खर्च एक लाख पार, बाकी ने खर्च किए मात्र15 हजार

Municipal elections 2019: नगर निकाय चुनाव 2019- दो प्रत्याशियों का खर्च एक लाख पार, बाकी ने खर्च किए मात्र15 हजार

टोंक. नगर परिषद के 60 वार्डों के हुए चुनाव में दो प्रत्याशियों को छोडकऱ ज्यादातर ने सस्ते में ही चुनाव करा लिया। ज्यादातर ने करीब 15 हजार रुपए ही चुनाव में खर्च किए हैं। जबकि दो प्रत्याशी ऐसे हैं जिनका खर्च एक लाख रुपए के पार पहुंचा है। इसमें वार्ड 50 से बैणीप्रसाद ने एक लाख 18 हजार रुपए तथा वार्ड 48 के प्रत्याशी चन्द्रवीरसिंह ने एक लाख एक हजार रुपए चुनाव में खर्च किए हैं। बाकी 198 ने महज 15 हजार रुपए में चुनाव पूरा कर लिया।

read more: बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर दो घायलों को किया जयपुर रैफर

जबकि बैनर, पोस्टर, कार्यालय, रैली आदि पर कई गुना खर्च हुए हों, लेकिन उन्होंने निर्वाचन विभाग को खर्च क ाफी कम बताया है। नगर परिषद चुनाव में 60 वार्ड के लिए 254 ने 282 नामांकन पेश किए थे। इसमें दो वार्डों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होने पर उन्होंने चुनाव में कोई खर्चा नहीं किया। जबकि 58 वार्डों के लिए चुनाव में खड़े 282 प्रत्याशियों में से शुक्रवार तक 200 ने चुनाव खर्च रिपोर्ट पेश की है।

read more: प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा, युवती ने परिजनों कें बजाय प्रेमी के साथ जाने की रखी मंशा

इसमें 198 ने बताया कि उन्होंने पूरे चुनाव में महज 10 हजार से 20 हजार रुपए ही खर्च किए हैं। गौरतलब है कि नगर परिषद चुनाव में इस बार पार्षद प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च एक लाख 50 हजार रुपए तय किया गया है। इसके तहत प्रत्याशी वार्ड में सभी प्रकार का कुल खर्च अधिकतम एक लाख 50 हजार रुपए ही खर्च कर सकता है।

इसके लिए निर्वाचन विभाग ने नामांकन-पत्र पेश पेश करने के बाद एक गाइड लाइन तथा चुनाव खर्च पेश करने का रजिस्टर दिया था। इसमें नामांकन के बाद से मतदान तक प्रति दिन होने वाले खर्च को लिखना था। ये खर्च रिपोर्ट मतगणना के परिणाम के बाद निर्वाचन विभाग को देनी है।

इसमें किसी ने तय खर्च सीमा से अधिक राशि खर्च की हो तो निर्वाचन विभाग उससे जवाब मांगता है। साथ ही कार्रवाई भी होती है। वहीं चुनाव खर्च रिपोर्ट पेश नहीं करने वालों के खिलाफ भी निर्वाचन नोटिस जारी करता है। नोटिस का जवाब व खर्च रिपोर्ट पेश नहीं करने पर उक्त प्रत्याशी को अगले चुनाव के लिए अयोग्य भी घोषित कर देता है। हालांकि अभी तक नगर परिषद चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने किसी प्रत्याशी को नोटिस जारी नहीं किया है।

उन्हें दूरभाष पर ही अवगत कराकर रिपोर्ट ली जा रही है। इसके तहत अब तक 200 ने खर्च रिपोर्ट निर्वाचन विभाग को पेश कर दी है। निर्वाचन विभाग को उम्मीद है कि शेष 82 भी जल्द ही चुनाव खर्च रिपोर्ट पेश कर देंगे। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ समावधि के बाद नोटिस समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी।

इसमें खर्च किए थे रुपए
निर्वाचन विभाग ने खरीद-फ्रोख्त से चुनाव लडऩे वालों पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव खर्च तय किया है। इसके तहत नामांकन के बाद निकाली जाने वाली रैली, बैनर, पोस्टर, नाश्ता, कार्यालय समेत अन्य की राशि तय की है। इसमें यह भी तय किया गया है कि प्रत्याशी कचोरी, समोसा, लड्डू, नाश्ता, खाना, माइक, टेबल, कुर्सी, टेंट, कार समेत अन्य वाहन का उपयोग कितनी राशि में करेगा। सब की दर तय अनुसार ही प्रत्याशी को खर्च करना था।