
नहरों से अवैध रूप से पानी लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर दस इंजन पम्पसेट के नोजल खोलकर जब्त किए
उनियारा. उपखण्ड क्षेत्र के सबसे बड़े गलवा बांध की नहरों से अवैध रूप से पानी लेने वालों के विरुद्ध विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने जहां दस इंजन पम्पसेट के नोजल खोलकर जब्त कर लिए। वहीं मुख्य नहर का पानी करीब 25 किमी दूर पहुंचाया जा चुका है। जहां किसान रबी की फसलों की सिंचाई में करने में जुट गए है।
रविवार को विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता राजेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कर्मचारियों ने मुख्य नहर एवं माइनरों पर गश्त कर अवैध रूप से पानी लेने वालों द्वारा नहरों पर लगाए गए इंजन पम्पसेट के 10 नोजल खोलकर जब्त कर लिए। हांलाकि कुछ जगह विरोध भी जताया गया, लेकिन पुलिस में मामला दर्ज करवाए जाने की चेतावनी दिए जाने पर लोग शांत हो गए।
कनिष्ठ अभियन्ता ने चेतावनी दी कि नहरों के पानी के बहाव में अवरोध पैदा नही करे तथा आवश्यकता अनुसार पानी लेवें, जिससे पानी आगे बढ़ सके। साथ ही अवैध रूप से पानी लेने वालों के विरुद्ध पुलिस में मामले दर्ज करवाए जाने की भी चेतावनी दी।
कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया कि मुख्य नहर का गेज साढ़े 5 फीट चल रहा है। जबकि ब्रांच केनाल का गेज पौने 2 फीट पर है। ब्रांच केनाल का पानी 10 किमी दूर खोहल्या गांव तक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि पानी जल्दी से जल्दी आगे पहुंचे, जिससे कमाण्ड क्षेत्र के सभी किसान लाभ उठा सके।
हांलाकि इस बार बरसात कम होने से बांध पूरा नहीं भर पाया, लेकिन जो पानी उपलब्ध है उसमें से 7 फीट आरक्षित रखा जाकर शेष पानी कमांड क्षेत्र के अधिक से अधिक संख्या में किसानों तक पहुंचाने के भरपूर प्रयास किए जा रहे है। इसमें किसानों के सहयोग की भी आवश्यकता है। तभी पानी आगे बढ़ पाएगा।
Published on:
26 Nov 2018 10:30 am

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
