23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

biporjoy cyclone : टोंक में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट, विभागों ने कसी कमर, सुझाव के साथ जारी किए सहायता केन्द्रों नम्बर

बिपरजॉय तूफान व आगामी मानसून सत्र को लेकर जिले में तैयारियां कर ली गई है। विभिन्न विभागों ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। विद्युत करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से होने वाली जानमाल की हानि और उससे बचाव के लिए विद्युत वितरण निगम की ओर से भी तैयारी की गई है।

2 min read
Google source verification
biporjoy cyclone : टोंक में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट, विभागों ने कसी कमर, सुझाव के साथ जारी किए सहायता केन्द्रों नम्बर

biporjoy cyclone : टोंक में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट, विभागों ने कसी कमर, सुझाव के साथ जारी किए सहायता केन्द्रों नम्बर

टोंक. बिपरजॉय तूफान व आगामी मानसून सत्र को लेकर जिले में तैयारियां कर ली गई है। विभिन्न विभागों ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। विद्युत करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से होने वाली जानमाल की हानि और उससे बचाव के लिए विद्युत वितरण निगम की ओर से भी तैयारी की गई है।

निगम की ओर से तूफान व मानसून से उपभोक्ताओं व आमजन के लिए सुझाव जारी कर उपखड कार्यालय पर उपभोक्ता सेवा केंद्रों के सम्बधित सहायक अभियन्ताओं के नम्बर जारी किए है। निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस मीणा ने बताया कि तेज हवाएं, आंधी-तूफान एवं बरसात आने पर अपने आस-पास के क्षेत्र में स्थापित विद्युत तंत्र जैसे ट्रांसफार्मर, पोल एवं विद्युत लाइनों से छेड़छाड न करें।

साथ ही ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने, पोल गिरने एवं विद्युत की लाइनों के टूटने पर इनके पास नहीं जाए। तुरन्त इसकी सूचना कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता के वृत नियंत्रण कक्ष पर स्थापित फोन नम्बर 01432-243311 पर दर्ज कराएं। अधीक्षण अभियन्ता ने लोगों से अपील की है कि आपदा, तूफान और बाद में बिजली कटौती के दौरान उपभोक्ता व आमजन धैर्य रखें।


अलर्ट रहने के साथ आपदा प्रबंधन के आवश्यक दिशा निर्देश दिए

टोडारायङ्क्षसह. उपखण्ड अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के अलावा पंचायत स्तर के कार्मिकों की बैठक लेकर प्रशासन के साथ आमजन को अलर्ट रहने का आह्वान किया है। 16 जून से 18 जून को चेतावनी के चलते उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक के अलावा पंचायत समिति सभागार में पटवारी व ग्राम विकास अधिकारियों की भी बैठक ली।

जिसमें पंचायत कार्मिकों को अलर्ट रहने के साथ आपदा प्रबंधन के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तेज हवा व मेघगर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहने, कटी हुई फसल/भण्डारित अनाज सुरक्षित रखने, पशुओं को पेड़ अथवा टीनशेड के नीचे नहीं बांधकर सुरक्षित स्थानों पर बांधने आदि अपील की है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में उपखण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 01433 232229 पर सूचना देने का आह्वान किया है।

सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों की बैठक आयोजित हुई
सोप. उप तहसील मुख्यालय क्षेत्र में तूफान के प्रभाव से नुकसान से आशंका के चलते उप जिला कलक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन मुस्तैद नजर आया। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी पटवारी आदि स्थानीय कर्मिकों ने पंचायत मुख्यालय पर ठहराव कर सम्भावित आपदा के प्रबंधन के इंतजाम किए।

वहीं सोंप पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी हेमराज मीना की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों की बैठक आयोजित हुई है। इसमें तेज हवा व मेघगर्जन के दौरान घरों के अंन्दर रहे। कटी फसल भण्डारण अनाज सुरक्षित रखने पशुओं को पेड़ टीनशेड के नीचे ना बांधने सुरक्षित स्थानों पर बांधने की अपील कर ग्रामीणों को सम्भावित आपदा से बचने के लिए सतर्क किया।

बिजली निगम अधिकारियों को इन नम्बर पर दें सूचना

टोंक खण्ड के नोडल अधिकारी सीताराम जांगिड़, अधिशासी अभियन्ता (पवस) जयपुर डि़स्कॉम, टोंक है, जिनके मोबाइल नम्बर 9413390432 है। निवाई खण्ड के नोडल अधिकारी एन.के खींची, अधिशासी अभियन्ता, (पवस) जयपुर डिस्कॉम, निवाई मोबाइल न. 9414022976 एवं देवली खण्ड के नोडल अधिकारी शेर ङ्क्षसह मीणा, अधिशासी अभियन्ता (पवस) जयपुर डिस्कॉम देवली मोबाइल न. 9413382810 हैं। विद्युत सप्लाई बाधित होने पर उक्त नम्बरों पर संपर्क कर शिकायत का निस्तारण करवाया जा सकता है।

ये है उपखण्ड स्तरीय उपभोक्ता सेवा केन्द्र के नम्बर

1. स.अ. (अ.प्रथम) टोंक 9413390440, 9057144295
2. स.अ. (अ.द्वितीय) टोंक 9413390441,9057144296
3. स.अ. (पवस) उनियारा-9413390442, 8239986496
4. स.अ. (पवस) पीपलू-9413382725, 9057144296
5. स.अ. (अ.प्रथम) निवाई-9413390443, 9057144363
6. स.अ. (अ.द्वितीय) निवाई-9414022910, 9057144365
7. स.अ. (पवस) मालपूरा-9413390444, 9024146173
8. स.अ. (पवस) डिग्गी-9413382799, 8949438907
9. स.अ. (पवस) देवली-9413390445, 9057144367
10. स.अ. (पवस) दूनी-9413382784, 9057144369
11. स.अ. (पवस) टोडारायङ्क्षसह-9413390446, 9057144368