10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालपुरा में कर्फ्यू को लेकर देर रात को प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश

शनिवार रात 10 बजे प्रशासन ने दो समुदायों के लोगों की अलग-अलग बैठक लेने के बाद लोग कर्फ्यू की ढील दिए जानें की घोषणा का इंतजार करते रहे।  

2 min read
Google source verification
Curfew in Malpura

मालपुरा. शहर में कांवडिय़ों पर पथराव के बाद हुए घटनाक्रम के बाद लगे कर्फ्यू में शांति बनी रही।

मालपुरा. शहर में कांवडिय़ों पर पथराव के बाद हुए घटनाक्रम के बाद लगे कर्फ्यू में शांति बनी रही। सडक़ों पर पुलिस की पदचाप एवं गाडिय़ां गुजरने पर लोग कर्फ्यू की ढील दिए जानें की घोषणा का इंतजार करते रहे। शनिवार रात 10 बजे प्रशासन ने दो समुदायों के लोगों की अलग-अलग बैठक लेने के बाद रविवार कोकर्फ्यू में ढील दिए जाने पर सहमति जताई।

जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल ने बताया कि रविवार सुबह 9 से 3 बजे के बीच कर्फ्यू में ढील जाएगी। ढील का समय व अवधि प्रशासन रातभर का माहौल देखने के बाद तय किया जाएगा। वहीं दूध सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण नहीं होने से लोग परेशान नजर आए।

इधर, इंटरनेट तीसरे दिन भी बंद रहा। मालपुरा मेंकर्फ्यू के दौरान जयपुर रोड पर सुबह तो वाहनों का आवागमन जारी था, लेकिन दोपहर बाद सभी प्रकार के साधनों का आवागमन बंद कर देने से जयपुर सहित अन्य स्थानों से जयपुर रोड से आ रहे शहर के लोगों, महिलाओं, युवतियों व शहर से गुजरने वाले यात्रियों को वापस लौटना पड़ा।

शहर के रास्ते से केकड़ी, टोडारायसिंह, अजमेर, लाम्बाहरिसिंह, पचेवर सहित कई स्थानों की ओर जाने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान शहर में कर्फ्यू के बाद भी दिनभर लोगों में अपने घरों में ही अफवाहों का दौर चलता रहा।

तरह-तरह की अटकलों को लेकर दिनभर लोग एक-दूसरे को दूरभाष पर घटनाओं की जानकारी लेते रहे। कफ्र्यू के दौरान चांदसेन गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा आई एक गर्भवती महिला गुड्डी पत्नी राजू मीणा ने शनिवार को एक साथ दो जुड़वां बालकों को जन्म दिया।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. अर्जुनदास ने बताया कि महिला व उसके दोनों शिशु स्वस्थ है। वहीं पुलिसकर्मियों ने भी प्रसूता की स्थिति देख निजी वाहन को बिना रोके अस्पताल तक पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

चार एसडीओ संभाल रहे व्यवस्था
शहर मेंकर्फ्यू के बाद से ही कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य, केकड़ी उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल सैनी, पीपलू उपखण्ड अधिकारी सूरजसिंह नेगी व निवाई उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य, तहसीलदार मोखम सिंह, नायब तहसीलदार बृजलाल मीणा, नायब तहसीलदार शिवनारायण हाड़ा लगातार शहर में गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।


परेशानी हुई
कर्फ्यू के साथ ही शनिवार को दूध की सप्लाई नहीं होने देने से लोगों को दिनभर दूध के लिए परेशान होना पड़ा। बाहर से दूध लेकर आने वाले लोगों को भी वापस भेज देने से परेशानियां ओर बढ़ गई। वही सब्जियां, दवाइयां आदि भी नहीं मिलने से लोग दिनभर बैचेन रहे।


सौंपा ज्ञापन
लाम्बाहरिसिंह. हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस निकाल प्रधानमंत्री के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। गणेश चौक से ग्रामवासी रवाना होकर थाना परिसर पहुंचे। जहां थाना प्रभारी रतन लाल को ज्ञापन सौंप गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।