टोंक. विधानसभा में लागू किए गए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने खुशी मनाई। सचिव मनोज गुप्ता एवं उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद जाङ्क्षगड ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में 21 मार्च को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया।
जिला अभिभाषक संघ ने अदालत परिसर से घंटाघर सर्किल तक विजय जुलूस निकाला गया। साथ ही पटाखे चलाए और मिठाई बांटी गई। जुलूस में अध्यक्ष अक्षय बैरवा, महावीर तोगडा, सलीम नकवी, सलीम जुबेरी, कैलाश आहलुवालिया, तेजमल जैन, सीपी श्रीवास्तव, बृजमोहन शर्मा, विक्रम जैन, विजय बहादुर ङ्क्षसह, अजय जोशी, शैलेन्द्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, हिम्मत ङ्क्षसह, मेघराज जाट आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई
देवली. राज्य विधानसभा में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित होने पर स्थानीय न्यायालय परिसर में बार संघ अध्यक्ष महावीर ङ्क्षसह राठौड़ के नेतृत्व में आतिशबाजी कर एवं मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष महावीर ङ्क्षसह राठौड़ के साथ आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
इस दौरान देवली अभिभाषक संघ के राजेश जैन, बाबूलाल मीणा, बंसीलाल , अजीत ङ्क्षसह, शिवजी राम, जितेंद्र शर्मा, अनिल भूरेटा, अनिल चौहान, अमित सेन, मानङ्क्षसह मीणा, छीतर ङ्क्षसह नाथावत, प्रदीप काबरा, भारत ङ्क्षसह सोलंकी आदि थे। वहीं बधुवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यादराम मीणा व टोंक के वरिष्ठ अधिवक्ता सुजात हुसैन के आकस्मिक निधन पर देवली अभिभाषक संघ ने शोक प्रकट करते हुए एक दिन का कार्य स्थगन किया है।
रंग-गुलाल उड़ाकर खुशी मनाई
उनियारा. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिल विधानसभा में पास होने पर अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के बाहर मिठाई बांटी। पटाखे चलाकर तथा रंग-गुलाल उड़ाकर खुशी मनाई। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया की एक माह से अधिवक्ता बिल पारित करवाने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे।
राज्य सरकार ने विधानसभा में अधिवक्ता एक्ट पारित कर दिया है। इस मौके पर सचिव वकील अहमद, उपाध्यक्ष महेश कासलीवाल, अधिवक्ता प्रेमचंद जैन, बाबूलाल कासलीवाल, बरकतउल्ला खान, दिनेश पारीक, इकबाल अहमद, सच्चिदानंद शर्मा,भीम ङ्क्षसह गौड़, कन्हैया लाल ठाडा, देवेंद्र ङ्क्षसह हाडा, मंसूर अहमद आदि उपस्थित थे।