
टोंक के अजय मिश्रा को झांसी में कला गुरु अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
टोंक के युवा चित्रकार अजय मिश्रा को 29 नवम्बर को झांसी में बुंदेलखंड आर्ट सोसायटी द्वारा कला गुरु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी एवं राजकीय संग्रहालय झांसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी में टोंक के अजय मिश्रा की दो कलाकृतियां प्रदर्शित होंगी।
अजय मिश्रा को यह सम्मान उनके कला एवं कला शिक्षा में योगदान हेतु प्रदान किया जाएगा। इस कला गुरु सम्मान की सूचना कार्यक्रम समन्वयक धीरज खरे झांसी ने पत्र द्वारा भेज कर की। पुरुस्कार दिनांक 29 नवम्बर को राजकीय सभागार झांसी में प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर द्वितीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा हैं जिसमें भारत के विभिन्न अंचलों के कलाकार प्रतिभाग कर रहें हैं। अजय मिश्रा को सम्मानित किए जाने की सूचना मिलने पर बनास कलाकार समूह के समस्त कलाकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
देशभर से आए हैं २५० चित्रकार, कला का प्रदर्शन कर रहे
टोंक. अंतरंग कला एवं एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से अभिज्ञान कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय कलापर्वमें देशभर से आए चित्रकार कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे देशभर की समस्याओं का चित्रों के माध्यम से सामने ला रहे हैं। कलापर्वमें दिल्ली, मुम्बई, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत प्रदेश के कईजिलों से करीब २५० चित्रकार आए हैं। कलापर्वका समापन सोमवार को होगा।
वनस्थली विद्यापीठ की डॉ. अनुपमा शुक्ला ने बताया कि देश में नई पीढ़ी का रुझान चित्रकला की ओर बढ़ा है। चित्रकार चित्रों के माध्यम से मन की भावनाओं को लोगों के सामने रखता है। कला पर्व में चित्रकार उदितनारायण बैसला फरीदाबाद, वीवी रमण बिलासपुर छत्तीसगढ़, नानजी राठौड़ कच्छ गुजरात, वैशाली परवाने वर्धा महाराष्ट्र, सुषमा पमनेजा जलंधर पंजाब, रजनी दिल्ली, मंजू प्रजापति ऋषिकेश उत्तराखंड समेत अन्य शहरों से चित्रकार आए हैं। इस दौरान कला पर्व संयोजक डॉ. हनुमानसिंह, अनु दासोत, पुष्पेन्द्र जैन, राजेश, माला सोनी, महेश गुर्जर, अजय मिश्रा, नरेन्द्र साहू, यावर हबीब व पुष्पेन्द्र सिंह नरुका समेत अन्य मौजूद थे।
Published on:
25 Nov 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
