20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: एनिकट निर्माण से सिंचाई में मिलेगी मदद तो पशुओं को भी नहीं भटकना पड़ेगा पानी के लिए

15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एनिकट का शिलान्यास टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता ने पूजा-अर्चना कर किया।

2 min read
Google source verification
एनिकट का शिलान्यास

टोंक 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एनिकट का शिलान्यास टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता ने पूजा-अर्चना कर किया।

टोंक. मोटूका पंचायत के बरोनी में 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एनिकट का शिलान्यास मंगलवार को मुख्य अतिथि टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता ने पूजा-अर्चना कर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

क्षेत्र में एनिकट बनने से जहां सिंचाई में मदद मिलेगी, वहीं पशुओं को भी पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के तहत ही सभी स्थानों पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता प्रधान जगदीश गुर्जर ने की।

विशिष्ट अतिथि भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष रतन चौधरी, बरोनी सरपंच इमरान खान रहे। कार्यक्रम में पराना सरपंच लक्ष्मण मीणा के अलावा धौल्या गुर्जर, सहदेव गुर्जर, रमेश मीना, रामजस चौधरी, कमलेश गुर्जर, केदार गुर्जर, मुकेश पराना, रामराज गुर्जर आदि मौजूद थे।


निर्माण में गुणवत्ता का रखें ध्यान
देवली . तीस गांवों को पानी उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई पेयजल योजना की टंकी सहित निर्माण कार्यों का विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने मंगलवार को अवलोकन किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।

बीजवाड़, डाबर, मालेड़ा पंचायतों के लिए बड़ला में बनाई जा रही पानी की टंकी का अवलोकन किया। बिछाई जा रही पाइप लाइन व बनाई गई दीवारों के कार्य को भी देखा। उन्होंने ठेकेदार से निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।


कार्यशाला का आयोजन हुआ
टोंक. राजकीय कन्या महाविद्यालय मेंं राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा कौशल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कॅरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं को कॅरियर सम्बन्धी जानकारी दी गई। विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर डॉ. रवि मेहरड़ा थे।उन्होंने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए पत्रकारिता, चिकित्सा, वकालत समेत अन्य क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिए छात्राओं को जागरूक किया।

उन्होंने महिलाओं को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने पर बल दिया। अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. आशा बागोटिया ने कहा कि शिक्षा के अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र है, जिनसे छात्राएं जीवन में आत्मनिर्भर बन सकती है। उन्होंने कहा कि विद्या से विनय की प्राप्ति होती है। विनम्रता को व्यक्तित्व का सबसे बड़ा गुण बताया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग