1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कागज पर उकेरी मन की भावनाएं, नि:शुल्क कला शिक्षा कार्यशाला का किया आनोजन

टोडारायसिंह. बरवास में कला शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को सम्पन्न हुई। दो दिवसीय नि:शुल्क कला शिक्षा कार्यशाला में प्रदेश से आए बेरोजगार कलाशिक्षकों ने चित्रकला व मूर्ति कला, विजुअल कला के माध्यम से शिक्षा से वंचित गांव के बच्चों को कला शिक्षा की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Sharma

Apr 16, 2017

tonk

टोडारायसिंह के बरवास में आयोजित कलाशिक्षा कार्यशाला में कला का प्रदर्शन करते कलाकार व बच्चें।

टोडारायसिंह. बरवास में कला शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को सम्पन्न हुई। दो दिवसीय नि:शुल्क कला शिक्षा कार्यशाला में प्रदेश से आए बेरोजगार कलाशिक्षकों ने चित्रकला व मूर्ति कला, विजुअल आर्ट आदि कला के माध्यम से शिक्षा से वंचित गांव के बच्चों को कला शिक्षा की जानकारी दी। उन्हें चित्र व मूर्तिया बनाकर कला शिक्षा से रूबरू करवाया। वही बच्चों ने भी पोस्टरो पर चित्र बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई।

समापन समारोह के मुख्यअतिथि सरपंच हनुमान प्रसाद बैरवा थे। अध्यक्षता प्रहलाद गुर्जर ने की। विशिष्ठ अतिथि रमेशचंद पारीक रहे। इस मौके पर सीकर से शकीर भास्कर, जम्मू से वरुण कुमार, कोटा से अचल अरविन्द, किशनगढ़ से मुकेश कुमावत, जयपुर से प्रमेन्द्र कुमार, मोडियाला से विरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिरुद्ध व टोंक से हनुमान सिंह खरेड़ा अजय मिश्रा आदि कलाकार शामिल हुए।