26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई के दौरान पुलिस से मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Arrested accused in police raid बजरी खनन की रोकथाम कर रहे थानाधिकारी से मारपीट करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

3 min read
Google source verification
arrested-accused-in-police-raid

अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई के दौरान पुलिस से मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

निवाई. बजरी खनन की रोकथाम कर रहे थानाधिकारी से मारपीट करने वाले सात आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया हैं।14 जून को नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान महावीर ढाबे के समीप बजरी लेकर जा रहे ट्रक को रोकने के लिए थानाधिकारी बीएल मीणा ने हाथ का इशारा कर रोकने को कहा था, लेकिन ट्रक चालक ने रोका नहीं था। पुलिस ने भी ट्रक का पीछा किया था और पीछा करते करते बाढ दामोदरपुरा में ट्रक को पकड़ लिया था।

उसी दौरान दर्जनों लोगों ने पुलिस टीम हमला कर दिया था। मंगलवार को पुलिस ने सीताराम पुत्र प्रहलाद मीणा निवासी जुगलपुरा, दशरथ पुत्र रामस्वरूप मीणा, मंगलाराम पुत्र शंकर मीणा, रामरतन पुत्र रामेश्वर मीणा, धन्नालाल पुत्र घासीलाल मीणा, प्रभुलाल श्रवण मीणा और रामराय पुत्र रामकिशोर मीणा निवासी बाढ दामोदरपुरा को जुगलपुरा से गिरफ्तार किया हैं।

read more: रास्ते से अतिक्रमण हटाने व गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग , एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

यह था मामला
14 जून शुक्रवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मूण्डिया गांव के समीप बाढ़ दामोदरपुरा गांव में बजरी तस्करों ने स्थानीय पुलिस पर लाठी एवं पत्थरों से हमला बोल दिया था, जिससे थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

read more:''नेता माइक-श्रोता मिलने पर रुकते नहीं, कोई नहीं समझ सका ये केमेस्ट्री''- जाने प्रणब दा सम्बोधन की बड़ी बातें

घटना के बारे में थाना प्रभारी बीएल मीणा ने बताया कि 14 जून को सदर थाना प्रभारी मुकेश यादव की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ललवाड़ी मोड़ से दो-तीन बजरी के डंपर एवं ट्रक तिरपाल लगे हुए जयपुर की ओर जाने की सूचना पर मय जाप्ता ललवाड़ी मोड़ पर पहुंचे।

वहां से एक ट्रक निकला, जिसको रुकवाने पर वह नहीं रुका। पुलिस पीछा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुंडिया गांव पहुंच गए। मुंडिया से चालक ट्रक को बाढ़ दामोदरपुरा गांव में ले गया, जिसका पीछा करते हुए पुलिस भी गांव पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक चालक एवं एक अन्य को पकड़ लिया।

read more:कोटा के मुख्य चौराहे से चोर उड़ा ले गए लग्जरी कार, फरियादी थाने पहुंचा तो पुलिस बोली-तुम ही ढूंढों कहां गई कार

इस दौरान पुलिस की जीप के पीछे बजरी तस्करों की रैकी करने वालों की जीप भी पहुंच गई, जिसमें तीन-चार युवक बैठे हुए थे। उन्होंनेे पुलिस की जीप के पीछे उनकी जीप खड़ी कर दी, जिससे पुलिस की जीप निकल नहीं पाई।

सामने से करीब एक दर्जन लोगों व महिलाओं ने लाठियों व पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दोनों आरोपियों को छुड़ा लिया। इसमें थानाधिकारी बीएल मीणा, कांस्टेबल जितेन्द्र, रुपनारायण व कजोड़ के चोट आई।

reda more:एसआईटी ने बजरी से भरे 4 डंपर किए जब्त, सभी डंपरों के चालक भी हुए फरार

इस दौरान ट्रक चालक ट्रक को वापस स्टार्ट करके भगाकर ले गया, जिसका पुलिस ने पीछा करते हुए दस किमी दूर बड़ली की ढाणी में ट्रक रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने ले आई।


घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए निवाई के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीणा ने बताया कि इस मामले में सुरेश पुत्र केसरलाल, मंगलराम, अशोक व मोनू पुत्र रामराय, रामराय पुत्र रामकिशोर सहित करीब 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।


परिवहन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने वाले गिरफ्तार
निवाई. बजरी लेकर जा रहे ट्रक चालक ने जान से मारने की नीयत से परिवहन विभाग के उडऩ दस्ते की जीप के टक्कर मारकर फरार होने वाले ट्रक चालक और रैकी करने वाले कार के मालिक को गिरफ्तार किया हैं।

read more:निवाई ईओ के खिलाफ निजी शिक्षण संस्था संचालकों ने निकाली रैली, यूडीएच टैक्स में लगाया भेदभाव का आरोप

21 जुलाई की रात को महावीर ढाबे के समीप परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर मिथलेश गुर्जर और सब इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ओवरलोडिंग गाडिय़ों की चैकिंग लिए खड़े थे। उसी दौरान टोंक की ओर आ रहे एक ट्रक को इंस्पेक्टर मिथलेश गुर्जर रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका।

इस पर गुर्जर और शर्मा ने जीप से ट्रक का पीछा किया तो ट्रक चालक ने रैकी करने वाले कार में बैठे युवकों के के इशारे पर परिवहन विभाग की जीप के टक्कर मार दोनों इंस्पेक्टरों को जान से मारने की कोशिश की थी।

इस पर परिवहन इंस्पेक्टर मिथलेश गुर्जर ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। सदर थाना अधिकारी छोटेलाल ने बताया कि कार के मालिक प्रधान चौधरी पुत्र रामलाल चौधरी निवासी सेक्टर5 प्रताप नगर बम्बाला सांगानेर और ट्रक चालक रामधरम उर्फ पोट्या मीणा पुत्र हनुमान मीणा निवासी सोहेला को सोमवार की रात को गिरफ्तार किया हैं। और कार भी जब्त की हैं।

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news