
टोंक. बिजली चोरी करने के आरोप में बिजली थाना पुलिस ने 13 जनों को गिरफ्तार किया है।
टोंक. बिजली चोरी करने के आरोप में बिजली थाना पुलिस ने 13 जनों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि इनमें निवाई के गोरधनपुरा निवासी जयकिशन गुर्जर, राधाकिशनपुरा निवासी प्रभु लाल, बाढ़ चोरिया थाना निवाई निवासी गोपाल मीणा, तुर्किया थाना निवाई निवासी जगन मीणा, चोरपुरा निवाई निवासी लालूराम मीणा, करीरिया थाना बरोनी निवासी केदारमल गुर्जर, बाढ़ कुरावदा थाना दत्तवास निवासी कैलाश गुर्जर, सिरोही थाना दत्तवास निवासी कालूराम जाट, श्योपुरा दत्तवास निवासी लालाराम शर्मा, सेदरिया खुर्द निवासी जयकिशन गुर्जर, बराड़ी थाना बरोनी निवासी केदारमल गुर्जर, कनवाड़ा निवासी नेमीचंद धाकड़ तथा यहीं के भैरूंलाल कुम्हार को गिरफ्तार किया है। टीम में हैड कांस्टेबल सुरेश चंद, कांस्टेबल रामदयाल, दुर्गा लाल, राम किशन, रामस्वरूप व फूलचंद शामिल थे।
निगम दस्ते पर हमला करने वालों को जेल
मालपुरा. आरएसी चौकी क्षेत्र में गत 23 नवम्बर को बिजली चोरी पकडऩे पर निगम के कनिष्ठ अभियन्ता सहित दल पर हमला करने के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन्हें एसीजेएम की अदालत में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी हरिराम कुमावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मालपुरा निवासी अब्दुल रहमान व अब्दुल रहीम हैं।
उन्होंने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए सहायक अभियन्ता मालपुरा-टोडारायसिंह के दल ने आरएसी चौकी क्षेत्र में जांच की। इसमें 10 से 15 परिवार बिजली चोरी करते पाए गए। कार्रवाई करने के दौरान कनिष्ठ अभियन्ता रामलखन द्वितीय व उनके दल पर अल्लादिया ने अनय के साथ मिलकर हमला बोल दिया था।
दर्ज किए बयान
मालपुरा. नगरपालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के बीच हुए विवाद के बाद गुरुवार को वृत्ताधिकारी डॉ. हरिप्रसाद सोमानी ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। पुलिस के अनुसार गत 11 दिस्म्बर को पालिकाध्यक्ष सपना टेमाणी व अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा के बीच बैनर सहित अन्य कार्यों को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों की तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया। जांच में लगे वृत्ताधिकारी ने गुरुवार को नगरपालिका में दोनों पक्षों के साथ-साथ कार्यालय कार्मिकों के भी बयान दर्ज किए।
टोपीदार बंदूक की जब्त
टोंक. मेहंदवास थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक जने को गिरफ्तार कर उसके पास से टोपीदार बंदूक जब्त की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित टोंक के काली पलटन निवासी आमिर है। वह बोरदा के पास बंदूक लेकर घूम रहा था।
Published on:
15 Dec 2017 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
