
video: बूढ़ी तीज की निकली सवारी, मेले में देर रात तक सांस्कृतिक लोक नृत्यों का दर्शकों ने उठाया लुत्फ
टोडारायसिंह. नगरपालिका की ओर से श्रावण मास अन्तर्गत तीज की सवारी के बाद मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों ने देर शाम तक सांस्कृतिक लोक नृत्यों का लुप्त उठाया।
सवारी के बाद दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने राजस्थानी चरी अग्नि नृत्य, राजस्थानी काछी घोड़ी नृत्य, कालबेलिया घूमर नृत्य, चरी राजस्थान लोक नृत्यो की प्रस्तुति दी। ढोलक नंगाड़े व खरताल का संगीत आकर्षण का केन्द्र रहे।
रविवार को भी कटला प्रांगण से विधिवत पूजा अर्चना कर बूढ़ी तीज की सवारी को पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन व उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने रवाना किया।
सवारी माणक चौक होते हुए पहाड़ी तलहटी स्थित आमसागर पहुंची जहां पर भी देर शाम तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इस दौरान राधेश्याम कुमावत, दुर्गाप्रसाद गौड़, जगदीश पाण्डेता, पार्षद सत्यनारायण सैनी, अभय कुमार, राजराज धाकड़, रामअवतार सैनी मौजूद थे।
read more:पारंपरिक अंदाज में मनाया तीजोत्सव
निकली बूढी तीज की सवारी
निवाई. अखण्ड सुहाग के प्रतीक तीज त्यौहार को लेकर रविवार को बस स्टैण्ड स्थित पुराने नगरपालिका भवन से बूढी तीज की सवारी की शोभायात्रा को पूजा-अर्चना करके रवाना किया।
तीज को लेकर बाजारों में खरीदने वालों की चहल पहल बनी रही। बूढी तीज की सवारी शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ बस स्टैण्ड से होते हुए बड़ा बाजार एवं पटेल सर्कल होते हुए पहाडी चुंगी नाके पर पहुंची।
तीज के सिंजारे को लेकर बाजार में महिलाओं की भी भीड़ रही। इस दौरान सुहाग की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की गई। तीज त्यौहार को लेकर मिष्ठान भण्डारों पर घेवरों की जमकर बिक्री होती रही।
इस दौरान पुराने चुंगी नाके पर तीज के मेले का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं सहित लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने झूला-चकरी का लुप्त उठाया। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष रामअवतार, चेतनलाल वर्मा, रामेश्वर सैनी, पूरणमल मौजूद थे।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
05 Aug 2019 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
