
टोंक में आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन में मौजूद अतिथि।
टोंक. विधायक अजीत मेहता ने कहा कि ज्योतिष एक विज्ञान है, इससे मानव जीवन का बोध होने के साथ ही जीवन में घटित घटनाओं का ज्ञान होता भी होता है। आवश्यकता इस बात की है कि ज्योतिषी योग्य व कुशल हो। मेहता ने यह बात रविवार को आयोजित मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्था की ओर से आयोजित महासम्मेलन में कही।
उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से किए गए विशेष प्रयासों से आज ज्योतिष के क्षेत्र में टोंक की पहचान कायम है। आवश्यकता जन साधारण तक इस ज्ञान को पहुंचाने की है। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान जगदीश गुर्जर ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी ज्योतिष क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।
पण्डित विनय कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, राकेश सोनी ने विचार व्यक्त किए। इससे पहले संस्था अध्यक्ष बाबूलाल शास्त्री व राधा साहू ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर अतिथियों का माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
दोपहर बाद द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति लक्ष्मी देवी जैन रही।अध्यक्षता प्रहलाद मीणा सहायक राजस्व लेखाधिकारी ने की। समारोह में शिक्षार्थियों को उपाधियां, प्रमाण पत्र आदि वितरित किए गए।
फूलों से झांकी सजाई
उनियारा. कस्बे के सदर बाजार स्थित रघुनाथजी महाराज के मंदिर में पौष बड़े का कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यू मार्केट व्यापार मण्डल की ओर से आयोजित पौष बड़े के कार्यक्रम में रघुनाथजी एवं बालाजी की मंदिर के पुजारी पण्डित मुकेश शर्मा की ओर से फूलों से झांकी सजाई गई।
वहीं सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा एवं श्रीराम स्तुति का पठन कर पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पौष बड़े का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रवीण कुमार जैन, रमेश शर्मा, राजेश जैन, संतु जैन, कमल मेहन्दीवाले, नन्दलाल मेहन्दीवाले, रमेश जांगिड़, रमेश जैन, चीनू कासलीवाल, बजरंगलाल जैन, निर्मल गुप्ता, अमित भारद्वाज, संजय खत्री, मुकेश जैन, रमेश जैन, रोबिन सिंह सहित लोग मौजूद थे।
Published on:
18 Dec 2017 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
