2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाजी मन्दिर में दानपात्र का ताला तोड़ नगदी चुरा ले गए चोर

Theft in temple चोर डिग्गी रोड स्थित चमत्कारेश्वर बालाजी मन्दिर के ताला तोड़ कर दानपात्र से नगदी ले गए, वहीं पर बालाजी की मूर्ति से आंखें निकाल ले गए।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jul 13, 2019

balaji-temple-breaks-the-donor-s-lock-and-stole-cash

बालाजी मन्दिर में दानपात्र का ताला तोड़ नगदी चुरा ले गए चोर

पचेवर. थाना क्षेत्र में अब तक एक दर्जन चोरियों की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस अब तक एक भी वारदात के आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। कस्बे में पिछले दिनों चोरों ने एक साथ तीन मन्दिरों के दान पात्र चुरा कर ले गए।

इससे पहले नकाबपोश चोर नाड़ी वाले बाबा धाम पर चौकीदारों पर जानलेवा हमले कर लाखों रुपयों की चोरी करते हुए बाइक ले गए।

गुरुवार रात को चोर डिग्गी रोड स्थित चमत्कारेश्वर बालाजी मन्दिर के ताला तोड़ कर दानपात्र से नगदी ले गए, वहीं पर बालाजी की मूर्ति से आंखें निकाल ले गए। पुजारी ओमप्रकाश के सुबह सेवा पूजा करने जाने पर वारदात का पता चला तथा पुलिस को सूचना दी। हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह यादव ने मौका मुआयना किया।


शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
दूनी. दूनी के आवां मार्ग पर दूनी थाना पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारकर अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक जने को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तीन दर्जन देशी शराब से भरे पव्वे जब्त किए हंै।

थानाप्रभारी नरेश कंवर ने बताया की गिरफ्तार आरोपी दूनी निवासी भंवरलाल कलाल है। सूचना के बाद किराणा दुकान पर छापा मारकर वहां रखे देशी शराब से भरे 36 पव्वे जब्त कर आरोपी भंवर को गिरफ्तार किया।

आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार
टोंक. महिला के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार के प्रयास के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

ज्ञापन में ऋषिराज, जंशीलाल, ऋषभ देव, राजाराम, किशन आदि ने बताया कि गत 24 जून को एक विवाहिता पति के साथ बाइक से पीहर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में कार ने बाइक टक्कर मार दी।

कार से उतरे आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की तथा अपहरण तथा बलात्कार का प्रयास किया। इसका मामला पीपलू थाने में दर्जकराया, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।