11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की हुई मौत, साथी घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी

Youth was killed by vehicle collision: हनुमाननगर थाना क्षेत्र के लुंदा का झूंपड़ा गांव के समीप शुक्रवार रात हुए किसी वाहन की टक्कर में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की हुई मौत, साथी घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी

वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की हुई मौत, साथी घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के लुंदा का झूंपड़ा गांव के समीप शुक्रवार रात हुए किसी वाहन की टक्कर में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक का एक साथी घायल हो गया। जिसे देवली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हैडकांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि मृतक सुरेश पुत्र रामनारायण मीणा निवासी गाडोली व घायल युवक कमलेश पुत्र बंशीलाल मीणा निवासी गोरमगढ़ है।

read more:पिकअप ने ठेलिया में मारी टक्कर, हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, बच्चों समेत कई घायल, देखें वीडियो

दोनों युवक परस्पर मित्र है। परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दोनों जने साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 7 बजे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें दोनों अनिंयत्रित होकर गिर गए। हादसे में सुरेश की मौके पर मौत हो गई तथा कमलेश घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची हनुमाननगर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। जिसका शनिवार तक उपचार जारी रहा। उधर, रात होने की वजह से शनिवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

read more:बहन को लेकर जा रहा बाइक सवार भाई हुआ इस हादसे का शिकार, बीच सड़क भाई की मौत से मचा कोहराम, बहन घायल

अनियंत्रित होकर बाइक के साथ गड्ढे में गिरा युवक
मालपुरा. मालपुरा-पीनणी मार्ग पर शनिवार को अनियंत्रित होकर बाइक सहित सडक़ किनारे गहरे गड्ढे में गिर जाने से बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
घटना के अनुसार चांदसेन निवासी विक्रम पुत्र प्रहलाद बेेहरुपियां बाइक से पीनणी से मालपुरा की ओर आ रहा था जहां अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार बाइक सहित सडक किनारे गहरे गड्ढे में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। मार्ग से गुजर रहे राहगीरो की सूचना पर मौके पर पहुंची बैस एम्बुलेंस ने घायल को अस्पताल भर्ती करवाया।