
Bisalpur Dam: गत चार दिनों से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से हो बारिश का असर बीसलपुर बांध पर नजर आने लगा है। बीसलपुर बांध से पूर्व में जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान दो दिन में तीन सेमी की कमी दर्ज होने लगी थी, जो अब कभी एक सेमी की आवक (बढ़ोतरी) तो कभी एक सेमी की कमी दर्ज होने लगी है। बांध के कंट्रोल रूम अनुसार बांध का गेज गत 12 सितम्बर को 313.74 आर एल मीटर दर्ज किया था।
जिसमें 26.493 टीएमसी का जलभराव था। वही बांध क्षेत्र में 5 एम एम बारिश दर्ज की गई थी। गत 13 सितम्बर को बांध का गेज एक सेमी की बढ़ोतरी के साथ 313.75 आर एल मीटर हो गया था। गत 14 सितम्बर को वापस एक सेमी की कमी के साथ बांध का गेज 313.74 आर एल मीटर रह गया।
यह भी पढ़ें : Monsoon Return: IMD की 5 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी, इस बांध पर चली चादर, यहां बिजली गिरने से हुई मौत
शुक्रवार को बिना किसी घटत बढत के बांध का गेज यथास्थिति में बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान बांध क्षेत्र में कुल 16 एम एम बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी बारिश के चलते कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है। अभी त्रिवेणी का गेज बीते तीन दिनों से 2.40 मीटर पर स्थिर बना हुआ है।
Published on:
16 Sept 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
