कोटाPublished: Sep 16, 2023 09:56:10 am
Akshita Deora
Rajasthan Weather News: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो प्रेशर सिस्टम में बदल गया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ व बांसवाड़ा में बरसात कुछ अधिक तेज हुई।
Rajasthan Weather News: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो प्रेशर सिस्टम में बदल गया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ व बांसवाड़ा में बरसात कुछ अधिक तेज हुई। झालावाड़ जिले के पगारिया क्षेत्र में दो दिन से रुक-रुक हो रही बरसात से क्यासरी नदी में पानी की आवक होने से नदी पर बना गागरीन बांध ओवरफ्लो हो गया और बांध पर 5 सेमी की चादर चली। शुक्रवार शाम चार बजे बाद मूसलाधार बरसात हुई। इससे बांध में पानी की और आवक हुई। सबसे ज्यादा बारिश झालरापाटन में 27 मिमी दर्ज की गई। वहीं बांसवाड़ा में दिनभर उमस के बाद शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए। मेघगर्जन के साथ 45 मिनट तक तेज बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर आधा फीट तक पानी बहा। कोटा व बूंदी में भी अच्छी बरसात हुई। जिससे मौसम में ठंड़क घुल गई। श्रीगंगानगर जिले में 18 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा भीलवाड़ा में 8 मिमी, कोटा में 3, बीकानेर में 3, सिरोही में 1.5 मिमी बरसात हुई।