टोंक जिले में भाजपा के 2 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य, 6 जुलाई से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर होगी शुरूआत
Political News भाजपा सदस्यता अभियान BJP membership campaign कार्यशाला रविवार को हुई। इसमें मुख्य वक्ता ओंकार सिंह लखावत थे। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक चलेगा। जिले में 2 लाख का लक्ष्य मिला है। प्रत्येक बूूथ स्तर पर 100 सदस्य बनाने हैं। आगामी दिवस में मण्डल स्तर पर कार्यशालाएं करने की तिथि तय की।

टोंक. भाजपा सदस्यता अभियान BJP membership campaign कार्यशाला रविवार को हुई। इसमें मुख्य वक्ता ओंकार सिंह लखावत थे। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी Dr. Shyamaprasad Mukherjee के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Narendra Modi सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
read more: बिना टिकट यात्रा पर लगाम, रोडवेज के सफर में टिकट के साथ मशीन आईगी यात्री की फोटो
प्रदेश में 6 , 7, 8 व जिले में 9 जुलाई को मण्डल स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। भाजपा BJP सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक चलेगा। जिले में 2 लाख का लक्ष्य मिला है। प्रत्येक बूूथ स्तर पर 100 सदस्य बनाने हैं। आगामी दिवस में मण्डल स्तर पर कार्यशालाएं करने की तिथि तय की।
सांसद MP सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि जिले को सदस्यता अभियान का लक्ष्य दिया है उसे पूरा करने में कार्यकर्ता जुट जाएं।
read more:इजराइली शराब कंपनी ने बोतल पर छापी महात्मा गांधी की तस्वीर, मचा हंगामा
कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, सदस्यता अभियान संयोजक बाबूलाल कासलीवाल, सहसंयोजक इन्दूशेखर शर्मा, पूर्व विधायक अजीत मेहता, राजेन्द्र गुर्जर, हीरालाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष केदार बेनीवाल, राधेश्याम डोई, राधेश्याम कुमावत, जिला महामंत्री नरेश बंसल, रामचन्द्र गुर्जर, दीपक संगत, महावीर शर्मा आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व सांसद जौनापुरिया ने नेहरू पार्क में योग किया और नियमित रूप से योग करने वाले को योग क्रियाए करके सिखाई।
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय
मालपुरा. जाट अधिकारी-कर्मचारी संघ मालपुरा की बैठक रविवार को दूदू रोड स्थित ग्रामीण बालिका छात्रावास में संघ अध्यक्ष जयनारायण जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
read more:बीजेपी ने सदस्यता अभियान पर दिया जोर, लोगों से जुड़ने की अपील
बैठक में सर्वसम्मति से वर्तमान वर्ष की आगामी प्रस्तावित कार्य योजनाओं पर विचार किया जाकर संघ के तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह, छात्रावास कि भूमि पर वृक्षारोपण, महाराजा सूरजमल जयंती पर रक्तदान शिविर, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, संघ में नवीन सदस्यों को जोडऩे पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में रामगोपाल जाट, रामुलाल, मोतीलाल कारवाल, बद्री लाल, सोराम जाट, जयराम जैवल्या सहित कई सदस्य मौजूद रहै ।
read more:राष्ट्रीय स्तर की पार्टी ने बनाई बड़ी रणनीति, चंद दिन में बनाएंगे एक लाख सदस्य
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज