26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: सांसद व विधायक के साथ यूनुस खान ने दर्जनों गांवों का दौरा कर कहा डीडवाना से भी विकसित होगा टोंक

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
bjp-candidate-yunus-khan-visited-dozens-of-villages

video: सांसद व विधायक के साथ यूनुस खान ने दर्जनों गांवों का दौरा कर कहा डीडवाना से भी विकसित होगा टोंक

टोंक. विधानसभा क्षेत्र टोंक से भाजपा प्रत्याशी यूनुस खान ने सोमवार को मेहंदवास मंडल क्षेत्र में प्रचार के दौरान कहा कि टोंक की जनता को सीधा व सरल सेवक चाहिए। पायलट राजस्थान में खुद के विकास के लिए आए हैं। जबकि मुझे भाजपा ने टोंक का विकास करने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान की नजरें टोंक पर है।

टोंक की जनता यहां से गरीबों के साथी व सेवक को जीताकर भेजेगी। यूनुस खान ने कहा कि डीडवाना से भी विकसित अब टोंक को बनाऊंगा। यूनुस खान ने बिचपुडा, बमोर, इलाहीपुरा, तेजपुरा सुन्दरनगर, हरचन्देडा, हरचन्देडा झोंपडा, तेजा की ढाणी, बोरड़ी, नयागांव, अहमदपुरा चौकी, साडा गांव, उटीटाणा, खंजुरिया, तंवर झोंपडिय़ा, पापड़ा, जागिरी, घास आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

यूनुस खान के साथ सांसद सुखबीरसिंह व विधायक अजीत मेहता भी थे। इधर, यूनुस खान के समर्थन में मदरसा बोर्ड की सदस्य यास्मीन खान व पंचायत समिति सदस्य डीडवाना शबनम कुरैशी समेत अन्य महिलाओं ने जनसम्पर्क किया।

आज यहां करेंगे यूनुस दौरा
भाजपा प्रत्याशी यूनुस खान मंगलवार को विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे। वे सुबह 8 .30 बजे, मोटूका, 9 बजे बरोनी, साढ़े 9 बजे दादिया, 10 बजे वजीर नगर, 10.30 बजे अनीमपुर, 11 बजे खलीलाबाद, साढ़े 11 बजे वजीराबाद, दोपहर 12 बजे पराना, साढ़े 12 बजे हथोना, एक बजे शुकलपुरा खेड़ा, डेढ़ बजे देव देवडिय़ा, दो बजे कारोला, ढाईबजे चिरोंज, 3 बजे भांची, साढ़े तीन बजे देवली, 4 बजे मुखतियार नगर, साढ़े चार बजे मण्डावर तथा 5 बजे सीतारामपुरा गांव में जन सम्पर्क करेंगे।