26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: अवैध खनन कर ले जारही बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया जब्त

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
seized-five-tractor-trolley-of-illegal-gravel-transport

video: अवैध खनन कर ले जारही बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया जब्त

उनियारा. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी लगातार हो रहे अवैध बजरी खनन के चलते उपखण्ड क्षेत्र के सभी थाना परिसरों के सामने होकर अवैध बजरी खनन कर ट्रेक्टर ट्रॉलियां धड़ल्ले से निकल रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसे बजरी तस्कर के हौंसले बुलंद है।

इसी के तहत पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को पाबंद किया था कि थाना क्षेत्र में होकर निकल रहे बजरी के ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्त करने की कार्रवाई करे। इस पर सोमवार तडक़े उनियारा थानाप्रभारी संग्राम सिंह ने मय जाप्ता के खेलनिया गांव के आसपास पुलिस के जवान तैनात किए तो खेलनियां गांव में होकर निकल रहे पांच ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पुलिस ने जब्त किया। सभी चालक फरार होने में सफल रहे।

तीन टे्रलरों को जब्त किया

पचेवर. कस्बे में थाने के सामने से सोमवार को गुजर रहे बजरी से भरे तीन ट्रेलर को पुलिस ने पकड़ लिया। एक चालक पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया। हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नाकाबंदी व जांच के दौरान बजरी खनन करने के आरोप में पुलिस ने तीन टे्रलरों को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि महेश पुत्र कानाराम जाट निवासी महरोली थाना रिंगस व सरदार पुत्र रामनारायण माली निवासी चला थाना नीम का थाना को बजरी खनन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक ट्रेलर चालक पुलिस को देखकर ट्रेलर छोडकऱ फरार हो गया।


दो ट्रोलों को जब्त किया

टोडारायसिंह. पुलिस ने अवैध खनन व परिवहन के मामले में दो ट्रोलों को जब्त किया है। थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह गिल ने बताया कि रविवार देर रात सालग्यावास के निकट एक ट्रोले को रोककर तलाशी ली, जिसमें रस्सियों से बंधे तिरपाळ के नीचे बजरी भरी थी। इसी दौरान बनास नदी तन बजरी भरने जा रहे एक अन्य ट्रोले को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

सडक़ पर फंसा ट्रक
मालपुरा. थाना पुलिस ने रविवार रात कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बजरी भरकर जा रहे एक ट्रक के सडक़ पर फंस जाने पर जब्त किया। चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक स्टैण्ड क्षेत्र में आरएसी चौकी के सामने चल रहे सडक़ निर्माण कार्य के दौरान एक ट्रक के फंस जाने पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर खनिज विभाग को सौंप दिया।