26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: फेंक न्यूज से बचने, अफवाह तथा निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करने के लिए किया प्रेरित

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
voting-and-voting-resolution

पलाई में राजकीय आदर्श उमावि में मतदान दिवस पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं युवाओं को मतदान करने एवं करवाने की शपथ दिलाते अतिथि।

पलाई (उनियारा). राजस्थान पत्रिका के मेरा वोट मेरा संकल्प एवं जागो जनमत कार्यक्रम के तहत राजकीय आदर्र्श उमावि पलाई में विद्यार्थीयों, शिक्षकों एवं युवाओं ने मतदान दिवस 7 दिसम्बर को महापर्व के रूप में मनाते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने एवं करवाने तथा अपने परिवारजनों द्वारा भी अनिवार्य मतदान कराने का संकल्प लिया।


उन्होंने फेंक न्यूज से बचने, अफवाह तथा निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय आदर्र्श उमावि के प्रधानाचार्या गीता मीणा ने की। प्रधानाचार्य गीता मीना ने विद्यार्थियों एवं युवाओं को चुनाव के दौरान आने वाली फेंक न्यूज के बारे में जानकारी देते हुए इनसे हमेशा सावधान रहने तथा निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करने की बात कही।

साथ ही साफ छवि, इमानदार,एवं जनता के हितैषी उम्मीदवार को अपना मत देकर पत्रिका के अभियान को सफल बनाए। बूथ लेवल अधिकारी हरिनारायण वर्मा का कहना है कि स्वतंत्र भारत में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, जो आमजन की समस्याओं को दूर कर प्रदेश के विकास में भागीदार बने।

सेवानिवृत बीइईओ रामस्वरूप धाकड़ ने कहा कि मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा अपने परिजनों को मतदान करवाने में उनका सहयोग करते हुए मतदान स्थल तक ले जाने की बात कही।

बीएलओ हरिनारायण वर्मा, रूपनारायण मीणा, व्याख्याता कजोड़ मल मीणा, भजनलाल, जगदीश प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष श्योजीलाल धाकड़, लोकेष सैनी, दीपक सैन, चन्दनसिंह, रामलाल रैगर, नियाजुद्दीन मोहम्मद सहित नेहरू युवा मण्डल सदस्य एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निष्पक्ष व निर्भिक होकर अनिवार्य रूप से मतदान करने एवं करवाने की शपथ दिलवाकर मतदान करने का संकल्प लिया।