21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला आरक्षण के नाम पर भाजपा मात्र वोट बटोरने का काम कर रही है: सचिन पायलट

पायलट ने किए 13.16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पणटोंक. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। पायलट ने ग्राम पंचायत देवली भांची, मण्डावर, हथौना, पराना एवं बरोनी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ग्रामीणों एवं आमजन से संवाद किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Sep 20, 2023

महिला आरक्षण के नाम पर भाजपा मात्र वोट बटोरने का काम कर रही है: सचिन पायलट

महिला आरक्षण के नाम पर भाजपा मात्र वोट बटोरने का काम कर रही है: सचिन पायलट

महिला आरक्षण के नाम पर भाजपा मात्र वोट बटोरने का काम कर रही है: सचिन पायलट
पायलट ने किए 13.16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
टोंक. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। पायलट ने ग्राम पंचायत देवली भांची, मण्डावर, हथौना, पराना एवं बरोनी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ग्रामीणों एवं आमजन से संवाद किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

पायलट ने देवनारायण मंदिर जोधपुरिया पहुंचकर दर्शन भी किए। पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच केवल विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने ही नहीं आया हूं। बल्कि आप लोगों को साधुवाद देने भी आया हूं। क्योंकि जब स्थानीय लोग जागरूक होंगे तभी क्षेत्र में विकास संभव होता है।


आप लोगों की जागरूकता के कारण ही यहां विकास कार्य सम्पन्न हो रहे हैं। जनता के पैसों का पूरा-पूरा सदुपयोग हो। इसकी निगरानी रखने की जिम्मेदारी आप और हम सबकी है। हमारी पूरी कोशिश रही है कि टोंक की हर पंचायत हर ढाणी तक विकास कार्य हों। हमने टोंक विधानसभा क्षेत्र की 36 पंचायतों की 36 कौमों के लिए बिना पक्षपात, बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सडक़ क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देकर कार्य किया है। बच्चों को जब अच्छी शिक्षा मिलेगी, वे पढ़-लिखकर अच्छे पदों पर बैठेंगे, घर-परिवार के लोग स्वस्थ्य रहेंगे तो क्षेत्र का विकास स्वत: ही होगा। ऐसा मेरा मानना है।


उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल के नाम पर प्रधानमंत्री वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासन के समय महिला आरक्षण बिल को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल में संशोधन की क्या जरूरत है।

भाजपा महिला आरक्षण के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रही है। इनकी मंशा महिलाओं को आरक्षण देने की नहीं है। महिला आरक्षण बिल पर अब ये बोल रहे है कि 2029 में जनगणना होगी, परिसीमन होगा उसके बाद इसे लागू करेंगे। इससे भाजपा की मंशा साफ नजर आ रही है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने में पूरी तरह से विफल रही है। साढ़े चार साल तक इनके नेताओं ने आपकी सुध नहीं ली और अब जन आक्रोश यात्रा, परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले 9 सालों से केन्द्र में भाजपा की सरकार है।


सांसद नहीं ला पाए प्रदेश के लिए योजना
प्रदेश से दो बार 25 के 25 सांसद भाजपा के चुनकर आपने दिल्ली भेजे। लेकिन वो एक भी नई योजना प्रदेश को नहीं दिलवा सके। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने में ये पूरी तरह से नाकाम रहे।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केन्द्र में थी तो कांग्रेस ने शिक्षा का अधिकार, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा का अधिकार जैसे कल्याणकारी कानून बनाए और भाजपा ने अपने शासन में किसान विरोधी तीन काले कानून बनाए, अग्निवीर योजना लागू कर रोजगार समाप्त किए, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया।

पेट्रोल, डीजल, गैस, रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है। वे अब आपको मंदिर, मस्जिद, धर्म, जाति के नाम पर बरगलाने की कोशिश करेंगे।