
डॉ.किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी का विरोध, भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर किया प्रदर्शन
निवाई. भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा नेताओं ने अङ्क्षहसा सर्किल पर सतीश चंदेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व अङ्क्षहसा सर्किल पर भाजपा नेताओं ने सडक़ पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान एससी मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश चंदेल ने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा वीरांगनाओं से मिलने के लिए उनके गांव जा रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने अनैतिक रूप सांसद मीणा को गिरफ्तार कर लिया। मास्टर मदनलाल वर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार की तानाशाही को जनता राज्य से उखाड़ फेंकेगी। सीताराम वर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की इतनी संख्या है कि प्रदेश सभी जेलें कम पड़ जाएगी।
सीआर मुरलीधर मीणा ने कहा कि सांसद के साथ पुलिस की ओर से किए गए दुव्र्यवहार को भाजपा का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान रतनदीप गुर्जर, शंकर काका, शिवराज जैन, अभय मिश्रा, गोङ्क्षवद सोनी, शकील मंसूरी, विनोद शर्मा, कमलेश किराड़ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया
मालपुरा. भारतीय जनता पार्टी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के अजमेर संभाग सह प्रभारी रघुवीर ङ्क्षसह आखतड़ी एडवोकेट ने सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ पुलिस की ओर से किए दुव्र्यवहार आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही कांग्रेस सरकार को तानाशाह बताते हुए राज्यपाल को लिखा पत्र।
उन्होंने बताया कि वीरांगनाओं की मांगों को लेकर पिछले 10 दिन से चल रहे धरने पर सरकार की ओर से पुलिस के माध्यम से सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ जबरन दुव्र्यवहार, मारपीट व अभद्रता करना बिल्कुल भी उचित नहीं है, भारतीय जवानों की शहादत को अपमान करना कतई मंजूर नहीं है। सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, अगर सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं की जाएगी तो सख्त आंदोलन किया जाएगा।
समझाइश कर जाम खुलवाया
टोडारायङ्क्षसह. वीरांगनाओं की जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ अभद्रता व गिरफ्तारी को लेकर दाबड़दुम्बा में सर्व समाज ने टोडारायङ्क्षसह केकड़ी मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इधर, सांकेतिक जाम की सूचना पर टोडारायङ्क्षसह पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश कर जाम खुलवाया।
इस दौरान राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें सांसद को शीघ्र रिहा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य हंसराज मीणा, अधिवक्ता रामराज मीणा, कालूराम खटीक, घासीलाल बैरवा व लादूलाल, वार्ड पंच रामकुंवार, रतिराम, आशाराम, जीतराम, राजूलाल, प्रधान धाकड़, बलराम जाट, बाबूलाल मीणा, नारायण मीणा, कुलदीप, सीताराम भील, मुकेश, राकेश, राजेन्द्र, सीताराम, कैलाश बैरवा, हंसराज बैरवा, शैतान मीना, खुशीराम, भागचंद मेघवंशी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
पुलिस पर पथराव के मामले में दो गिरफ्तार
निवाई. राज्य सभा सांसद डॉ.करोडीलाल मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में हाइवे जाम के दौरान पुलिस पर हुए पथराव के आरोप में पुलिस ने दो जनों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने, हाइवे जाम करने तथा अन्य धाराओं में रामजीलाल पुत्र घासीलाल मीणा निवासी करेडाबुजुर्ग तथा धर्मपाल पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी अजमेरीपुरा चाकूस को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम को गांव करेडाबुजुर्ग में जाम खुलवाने के दौरान पथराव करने के मामले में जांच सदर थानाधिकारी नरेश कंवर को सौंपी गई थी। नरेश कंवर ने बताया कि डॉ.करोडीलाल के समर्थकों ने कौथून-लालसोट हाइवे पर कुछ जाम लगा दिया था। जिसे पुलिस हटा दिया गया। लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे दत्तवास थाने में कार्यरत कांस्टेबल मीठालाल घायल हो गया। जिसके बाद पथराव करने के मामले जांच की गई। इसके बाद आरोपी गिरफ्तार किए गए।
Published on:
12 Mar 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
