26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाकाबंदी कर टोल प्लाजा पर कार से पकड़ी शराब

Wine caught: आबकारी थाना पुलिस ने जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उस्मानपुरा टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी कर कार से शराब पकड़ी है।

2 min read
Google source verification
नाकाबंदी कर टोल प्लाजा पर कार से पकड़ी शराब

नाकाबंदी कर टोल प्लाजा पर कार से पकड़ी शराब

टोंक. आबकारी थाना पुलिस ने जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उस्मानपुरा टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी कर कार से शराब पकड़ी है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रभुदयाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ढीबरू निवासी नंदलाल सांसी है।

read more: लॉजिस्टिक के ट्रक में शराब की तस्करी, 465 कार्टन पकड़े

आबकारी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार हाइवे से गुजर रही है। उसमें अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस पर थाना प्रभारी प्रभुदयाल, सिपाही कालूराम, देवलाल, रतनसिंह, बलवीरसिंह ने टोल प्लाजा के समीप नाका लगा दिया और वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक कार में उन्हें शराब का संदेह हुआ।

चालक से पूछताछ की तो वो संतोषपद्र जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में पुलिस ने कार की तलाशी तो उसमें 336 पव्वे शराब से भरे हुए मिले। इस पर पुलिस ने कार को जब्त कर चालक नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त की गईशराब की कीमत करीब 45 हजार 360 रुपए है। उन्होंने बताया कि शहर समेत अन्य इलाकों में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पुलिस लगातार कार्रवाईकर रही है।

read nore: पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे किए फेल, जब योजना बनाते समय धर दबोचा, की बड़ी कार्रवाई

गैस सिलेण्डर व अन्य सामानों पर किया हाथ साफ
राजमहल. क्षेत्र में चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर गैस सिलेण्डर सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। दूनी थाना क्षेत्र के ककोडिय़ा निवासी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि चोरों ने उसकी देवली सडक़ मार्ग स्थित दुकान का ताला तोडकऱ गैस सिलेण्डर व प्रेशर जैक चुराकर ले गए।

इसी प्रकार देवली थाना क्षेत्र के रूपारेल गांव में नन्द लाल मीणा के मकान से गैस सिलेण्डर चुराकर ले गए। माताजी रावता गांव में दर्रा माताजी मंदिर परिसर में लगी राजेश नाथ की किराणा दुकान का शट्टर तोड़ कर बीड़ी, पान-मसाला सहित अन्य कई परचूनी सामान चुरा कर ले गए। इधर, बीसलपुर चौकी प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि ककोडिय़ा गांव की वारदात की जानकारी नहीं है। वहीं माताजी रावता में दुकान का निरीक्षण कर चोरों की तलाश की जा रही है।