
नगर पालिका की ओर से पेट्रोल पम्प चौराहे पर लगाया नॉन वेण्डर जोन का बोर्ड।
देवली. नगर पालिका ने शहर के मुख्य बाजार को नॉन वेण्डर जोन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर बुधवार से शहर में नॉन वेण्डर जोन के बोर्ड लगाना शुरू हो चुका है। इसे लेकर ठेला विके्रताओं में चर्चा का विषय बन रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका में नए बोर्ड गठन के कुछ माह बाद ही जनप्रतिनिधियों ने शहर में बढ़ रहे ठेले विके्रता तथा उनसे बाधित होने वाली यातायात व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया। इस पर बोर्ड ने सर्वसम्मति से मुख्य बाजार को नॉन वेण्डर जोन घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया।
हालांकि सदन में प्रस्ताव पारित हुए करीब दो वर्ष बीत गए, लेकिन अब पालिका इसकी क्रियान्विति के लिए तैयार हो चुकी है। इसे लेकर फिलहाल पेट्रोल पम्प चौराहे व बस स्टैण्ड चंूगी नाका के पास पालिकाकर्मियों ने नॉन वेण्डर जोन के साइन बोर्ड लगाए है।
इस पर पेट्रोल पम्प चौराहे से लेकर छतरी चौराहे तक के मुख्य बाजार को नॉन वेण्डर जोन बताया तथा इसमें ठेला लगाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी है। बोर्ड में स्पष्ट उल्लेखित है कि नियम की अवहेलना करने पर पहली बार में 500 व दूसरी बार में एक हजार रुपए का जुर्माना है।
वहीं तीसरी बार भी उल्लंघन करते पाए जाने पर विके्रता का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई होगी। बोर्ड पर टाउन वेडिंग कमेटी के आदेश का भी उल्लेेख है। इधर, सूचना से सब्जी व फल विके्रताओं में हडक़म्प मच गया।
रिलिव पर किया हंगामा
टोंक. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खणदेवत प्रधानाचार्यको रिविल करने पर जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय माध्यमिक में बुधवार को हंगामा हो गया। रिलिव हुईप्रधानाचार्यसुमन बैरवा ने जिला शिक्षाधिकारी के सामने कईआरोप लगाए।
इस पर शिक्षाधिकारी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। सुमन ने बताया कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खणदेवत प्रधानाचार्य है। उसे बिना किसी आदेश के रिलिव कर दिया गया। साथ ही उसका पासवर्डभी बिना अनमुति से रिसेट कर दिया। उसने शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाए।
Published on:
12 Jul 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
