29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई राहत कैम्प का बहिष्कार, विधायक ने कार्मिकों से की मुलाकात

सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं मंत्रालयिक कार्मिकों ने कैम्पों का बहिष्कार किया। विधायक हरीश चंद्र मीना ने पंचायत समिति परिसर में धरना दे रहे सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की मांगों का ज्ञापन लिया।  

2 min read
Google source verification
महंगाई राहत कैम्प का बहिष्कार, विधायक ने कार्मिकों से की मुलाकात

महंगाई राहत कैम्प का बहिष्कार, विधायक ने कार्मिकों से की मुलाकात

देवली. सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं मंत्रालयिक कार्मिकों ने कैम्पों का बहिष्कार किया। विधायक हरीश चंद्र मीना ने पंचायत समिति परिसर में धरना दे रहे सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की मांगों का ज्ञापन लिया। राज्य सरकार तक जायज मांगों के समाधान के लिए आश्वत किया। बहिष्कार से शिविर की सफलता पर संशय बना है।

सरपंच संघ अध्यक्ष चौथमल मीणा ने बताया की उनकी मांग 15 वें केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग की बकाया किश्त जारी करवाने, आवास योजना, महानरेगा, मानदेय समेत 11 सूत्रीय है। ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला उपाध्यक्ष शिवबालक शर्मा ने बताया कि वह भी अंतर जिला स्थानांतरण, पदोन्नति समेत कई मांगों के राज्य सरकार से हुए समझौते के क्रियान्वयन को लेकर कार्रवाई नहीं होने से हड़ताल कर रहे हैं। मंत्रालयिक कार्मिक भी मांगों को पूरा करने के लिए अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चल रहे है। जिससे आमजन के कार्य समय पर नहीं हो रहे है।

महंगाई राहत शिविरों का बहिष्कार किया

पीपलू. सरपंच संघ पीपलू ने उपखंड कार्यालय पर धरना देकर प्रशासन गांवों के संग अभियान, महंगाई राहत शिविरों का बहिष्कार किया। ब्लॉक अध्यक्ष अशोक राव ने बताया कि लंबित मांगों को लेकर सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक रवैया नहीं दिखाया है। उपखंड कार्यालय पर सरपंच राजेशकुमार खटीक, गिर्राज प्रजापत, शंकरलाल सैनी, तुलसीराम गुर्जर आदि ने धरना देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसमें बताया कि लंबित मांगों को लेकर सरकार को कई बार बताया जा चुका है। लेकिन सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है।


महंगाई राहत कैम्प का खानापूर्ति

पीपलू. उप तहसील कार्यालय में राज्य सरकार की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैम्प का खानापूर्ति के साथ शुभारंभ किया गया। यहां स्थाई तौर पर 30 जून तक महंगाई राहत कैंप का आयोजन होना है। लेकिन वहां कोई सुविधा नहीं होने से पहले दिन सिर्फ शिविर खानापूर्ति साबित हुआ है। उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन 15 अक्टूबर को निवाई पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा ने किया था।

इसके बाद प्रशासन ने कार्यालय की कोई सुध नहीं ली। कार्यालय में बिजली, पानी, फर्नीचर, कंप्यूटर आदि सहित मूलभूत सुविधा नहीं जुट सकी। जिससे आज तक उपतहसील कार्यालय का संचालन पीपलू में ही जारी था। यहां महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की गई। लेकिन सुविधा नहीं होने से जनता का कोई काम नहीं होने से कैम्प में आए लोग इंतजार कर निराश लौट गए। कैम्प में प्रभारी प्रहलाद लाल शर्मा को बनाया गया।