
BSNL IFTV Service: बीएसएनएल के एफटीटीएच ग्राहकों के लिए आईएफटीवी सेवाओं का औपचारिक उद्घाटन बीएसएनएल बोर्ड के सीएमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि द्वारा किया गया। ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में बीएसएनएल के सीएमडी, बीएसएनएल बोर्ड के सभी निदेशक और राजस्थान टेलीकॉम सर्कल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सीजीएमटीए राजस्थान सर्कल के विक्रम मालवीय ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बताया कि बीएसएनएल की आईएफटीवी सेवा एफटीटीएच ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसमें 350 से अधिक एचडी और एसडी चैनल मुफ्त में उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस सेवा के लिए किसी सेट टॉप बॉक्स की आवश्यकता नहीं है और यह एक प्लग-एंड-प्ले सेवा है।
बीएसएनएल टोंक के प्रबंधक वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहक आईएफटीवी सेवा के लिए पंजीकरण करने के बाद ग्राहक को अपने टीवी में प्ले स्टोर से स्काईप्रो एंड्राएंड एप डाउनलोड करनी होगी और बीएसएनएल एफटीटीएच नंबर के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन इन करना होगा। वर्मा ने बताया कि आईएफटीवी सेवा बीएसएनएल की अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय डिजिटल सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराती है।
Updated on:
23 Jan 2025 05:20 pm
Published on:
23 Jan 2025 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
